September 8, 2024

Math Mock Test in Hindi – बेसिक मैथ इन हिंदी

Math Mock Test in Hindi – बेसिक मैथ इन हिंदी Basic math test in hindi. Solve it now. SSC GD constable, State Police, Indian Army level questions and answers of Maths in Hindi for free. Math is basic subjects for competitive exams now. So Attempt basic mock test online for free in hindi.

 

Math Mock Test in Hindi – बेसिक मैथ इन हिंदी


firstmock online gk test in hindi ऑनलाइन टेस्ट देने और रिजल्ट के लिए यह क्लिक करें - Online GK Test in Hindi

Ques 1: दो मशीनें A और B अलग अलग क्रमशः 3 घण्टे और 4 घण्टे में 1200 बटन बनाती हैं। दोनों मशीनें बारी बारी से आधे आधे घण्टे तक चलती है। मशीनों को 1150 बटन बनाते में कुल कितना समय लगेगा?

  • 4 घण्टे
  • 2 ½ घण्टे
  • 3 घण्टे
  • 3 ½ घण्टे

कुल समय =3 ½ घण्टे

Ques 2: A,B से आधा कार्य कुशल है। A और R मिलकर जितना काम करते हैं,C उससे आधा काम करता है। यदि Cअकेला उस काम को 40 दिन में करता है, तो A,B और C मिलकर पूरा काम कितने दिनों मे करेंगे?

  • 15 ½
  • 13 ½
  • 14
  • 16

13 ½

Ques 3: एक कम्पनी की आय में प्रतिवर्ष 20% की वृद्धि होती है। यदि इसकी आय वर्ष 1999 में रु 2664000 रही हो, तो वर्ष 1997 में उसकी आय क्या थी?

  • रु 2220000
  • रु 2850000
  • रु 2121000
  • रु 1850000

रु 1850000

Ques 4: A तथा B एक चरागाह किराये पर लेते हैं जिसका कुल किराया रु 1250 है। । उसमें 24 गाय 6 माह तक तथा B उसमें 16 भैंस 4 माह तक चराता है। यदि 3 गाय उतना ही खाती हैं जितना 2 भैंस, तब B कितना किराया देता है?

  • रु 750
  • रु 500
  • रु 400
  • रु 625

रु 500

Ques 5: एक विद्यालय के प्रत्येक वर्ग में छात्रों की संख्या 24 है। नये छात्रों के नामांकन के बाद तीन नये वर्गों की शुरूआत की गई। अब 16 वर्ग है और उनमें से प्रत्येक में छात्रों की संख्या 21 है। नये नामांकित छात्रों की संख्या क्या है?

  • 114
  • 28
  • 14
  • 24

नये नामांकित छात्रों की संख्या = 336-312 = 24

Ques 6: दो संख्याएँ ऐसी हैं कि पहली के तीन गुने तथा दूसरी के दोगुने का योग 61 है, जबकि पहली के दोगुनी तथा दूसरी के तीन गुने का योग 59 है। इसमें से बडी संख्या क्या है?

  • 13
  • 11
  • 12
  • 10

11

Ques 7: एक आयताकार बरामदे की लम्बाई तथा चैडाई क्रमशः 19.27 मी तथा 11.89 मी है। उस पर वर्गाकार मार्बल बिछाने का प्रस्ताव है। ऐसे मार्बल की न्यूनतम संख्या है

  • 1203
  • 1363
  • 1459
  • 1450

1363

Ques 8: यदि पहले दिन A एक काम का 1/18 भाग दूसरे दिन B उसी काम का 1/24 भाग तथा तीसरे दिन C उसी काम का 1/30 भाग करे तथा पुनः चोथे दिन A इसी तरह काम करता रहे, तो 9 दिन में कितने प्रतिशत काम हो जाएगा?

  • 48%
  • 32%
  • 39%
  • 29%

39%

Ques 9: रु 45 में 50 आम बेचने से एक फल विक्रेता को 10% की हानि होती है। वह रु 32 में कितने आम बेचे की उसे 28% का लाभ हो?

  • 18
  • 24
  • 32
  • 25

25

Ques 10: एक बन्दर एक चिकने खम्भे पर एक मिनट में 3 मी चढ़ता है तथा अगले मिनट में 1 मी फिसल जाता है। यदि वह इसी तरह से चढना जारी रखे तो 13 मिनट में वह कितने मीटर चढ जाएगा?

  • 12 मी
  • 14 मी
  • 15 मी
  • 11 मी

15 मी

Ques 11: तीन लडकियों की आयु का औसत 16 वर्ष है। उनकी आयु का अनुपात 3ः 5ः 8 है। सबसे छोटी और बड़ी लड़की की आयु का अन्तर क्या होगा?

  • 14 वर्ष
  • 15 वर्ष
  • 16 वर्ष
  • 17 वर्ष

15 वर्ष

Ques 12: किसी निश्चित दूरी को किसी निश्चित चाल से तय किया जाता है। यदि आधी दूरी को दोगनी समय में तय किया जाए, तो दोनों चालों का अनुपात होगा

  • 4:1
  • 1:4
  • 2:1
  • 1:2

4:1

Ques 13: a=4.965, b=2.343 तथा c=2.622 हो, तो a2-b3-c3-3abc का मान है

  • -2
  • -1
  • 0
  • 9.93

0

Ques 14: यदि 38+x</sup = 272x+1 हो, तो x का मान होगा

  • 7
  • 3
  • -2
  • 1

1

Ques 15: वह कौन-सी न्यूनतम संख्या है, जिसे 0.000326 में से घटाने पर एक पूर्ण संख्या प्राप्त होती है?

  • 0.000004
  • 0.000002
  • 0.04
  • 0.02

0.000002

Ques 16: एक शंक्वाकार तम्बू की ऊँचाई 9 मी है तथा इसके आधार केन्द्र में 6 मी की दूरी पर एक 4.5 मी ऊँचा एक बाँस है जो कपड़े को छूता है। तम्बू को बनाने में लगे कपड़े का क्षेत्रफल क्या होगा?

  • 504 मी2
  • 512 मी2
  • 580 मी2
  • 566मी2

566मी2

Ques 17: दो आयताकार भूखण्डों का क्षेत्रफल क्रमशः 456 वर्ग मी तथा 1032 वर्ग मी है। दोनों भूखण्ड़ो में समान तथा अधिकतम क्षेत्रफल की कई क्यारियाँ हैं। यदि प्रत्येक क्यारी की लम्बाई 8 मी हो, तो उसकी चोडा़ई क्या है?

  • 4 मी
  • 5 मी
  • 3 मी
  • 7 मी

3 मी

Ques 18: राजेश ने एक परीक्षा में 80% प्रश्न सही किए। उसने 41 में से 37 प्रश्न सही किए तथा उसके बाद प्रत्येक 8 प्रश्न पर 5 प्रश्न का हल सही पाया। परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे गए थे?

  • 75
  • 65
  • 60
  • 90

65

Ques 19: 25 नग रजिस्टर बेचने पर किसी व्यापारी को ज नग रजिस्टर के विक्रम मूल्य के बराबर लाभ होता हैं दूकानदार का प्रतिशत लाभ है

  • 20%
  • 25%
  • 40%
  • 50%

25%

Ques 20: दूध और पानी के 40 लीटर मिश्रण में पानी 10% है। नये मिश्रण में पानी का अंश 20% बनाने के लिए कितना पानी और मिलाया जाना चाहिए?

  • 5 लीटर
  • 8 लीटर
  • 9 लीटर
  • 11 लीटर

5 लीटर

Ques 21: एक चुनाव में कुल 16000 मत डाले गए और दो उम्मीदवारों में से एक को 40% मत प्राप्त हुए। बताइए कि विजयी उम्मीदवार को पराजित उम्मीदवार से कितने मत आधिक मिले?

  • 3200
  • 1600
  • 800
  • 1000

3200

निर्देश (प्र. सं. 72-75) निम्नाकित ग्राफ 1995 से 2000 तक चावल का उत्पादन हजार टन में प्रदर्शित करता है। इस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दीजिए।

Ques 22: वर्ष 1995 की अपेक्षा वर्ष 1996 में चावल के उत्पादन में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई?

  • 51%
  • 52%
  • 37.5%
  • 45%

37.5%

Ques 23: किस वर्ष का उत्पादन वर्ष 1995 और वर्ष 2000 के उत्पादन के योग का 50% है?

  • 1995
  • 1997
  • 1999
  • 2000

1997

Ques 24: यदि वर्ष 2001 में चावल का उत्पादन किए गए वर्षों के वार्षिक औसत उत्पादन से अधिक है, तो वर्ष 2001 में कौन-सा न्यूनतम (लगभग) उत्पादन है?

  • 100900 टन
  • 121000 टन
  • 134000 टन
  • 104000 टन

100900 टन

Ques 25: कितने वर्ष का उत्पादन वार्षिक औसत उत्पादन से अधिक है?

  • एक
  • दो
  • तीन
  • चार

तीन वर्ष उत्पादन औसत उत्पादन से अधिक है।

गणित के अन्य महत्वपूर्ण प्रैक्टिस प्रश्न पत्र सेट – प्रत्येक अध्याय पर

  1. कार्य तथा समय – Practice Questions
  2. चाल दूरी और समय – Practice Questions
  3. संख्या पद्धति, Number System
  4. लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक LCM and HCF
  5. त्रिभुज से सम्बंधित प्रश्न Triangles MCQ Questions
  6. प्रतिशतता के प्रश्न Percentage Questions in Hindi
  7. औसत के महत्वपूर्ण प्रश्न Average MCQ Questions
  8. साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज Simple and Compound Interest
  9. लाभ, हानि एवं बटटा Profit and Loss
  10. क्षेत्रफल तथा परिमाप Area and Perimeter MCQ Questions
  11. घन, घनाभ तथा बेलन Cube, Cuboid and Cylinder MCQ
  12. प्रिज्म, पिरामिड तथा शंकु Prism Pyramid and Cone
  13. अनुपात समानुपात एवं मिश्रण के प्रश्न, Ratio Proportion and Mixture
  14. बहुपद एवं गुणनखण्ड Polynomial and Factors
  15. केन्द्रीय प्रवृत्ति की मापें Measures of Central Tendency
  16. समकोणीय कार्तीय निर्देशांक Rectangular Cartesian Coordinates

22 thoughts on “Math Mock Test in Hindi – बेसिक मैथ इन हिंदी

    1. Hello Nishu, jo Other questions hain unme detail me humne questions with solution diye hain. or iske liye bhi jaldi de denge.

    1. Hello vishal, sabse pahle ye dekho ki hindi me krna hai ya english me, Or per day topic set kro ki kya padhna hai apne routine ke hisaab se bharti jaldi hai to aap, din me kam se kam 8 hours padhai karo focus ho ke. Jaldi ho jayega.

    1. Hello Aparna, Hum Abhi Sirf isi tarah online taiyari krate hain. Aap humari website hindi.4eno.in par aakar online test de sakte hain.

Leave a Reply