April 25, 2024

रस बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर MCQ Quiz – (हिंदी व्याकरण)

रस बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर MCQ Quiz – (हिंदी व्याकरण) : इस लेख में, हमने पाठ – रस कक्षा 10 हिंदी व्याकरण के सबसे महत्वपूर्ण एमसीक्यू पलब्ध कराये हैं। यह लेख निश्चित रूप से आपको कक्षा 10 के रस को बहुत ही सरल तरीके से समझने में मदद करेगा। यहां हमने आपको “रस कक्षा 10 के एमसीक्यू प्रश्न उत्तर के साथ” प्रदान किए हैं। पेज को नीचे की ओर स्क्रॉल करें और नीचे उपलब्ध कराये गए प्रश्नों के सही विकल्प चुने और अपनी परीक्षाओं की तैयारी करें|

रस बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर MCQ Quiz – (हिंदी व्याकरण)

निर्देश: सही विकल्पों को चुनकर लिखिए:

Ques 1: किस रस को ’रसराज‘ कहा गया है ?

  • करुण
  • रौंद्र
  • भक्ति
  • श्रृंगार

श्रृंगार

Ques 2: “गोपी, ग्वाल, गाइ, गो, सुत सब, अति ही दीन बिचारे।
सूरदास प्रभु बिनु यों देखियत, चंद बिना ज्यों तारे।।”
उक्त पंक्तियों में किस रस का प्रयोग हुआ है ?

  • शांत रस
  • श्रृंगार रस
  • वात्सल्य रस
  • सभी

श्रृंगार रस

Ques 3: इसमें से किस पंक्ति में करुण रस का प्रयोग हुआ है ?

  • जब कभी मैं गुड़ की चाय पीता हूॅ, लगता है, शहीद हो रहा हूॅ।
  • अब हमारे देश में दो तरह के डॉक्टर होंगे-
    एक जो आरक्षण से आएंगे, दूसरे जो रिश्वत देकर आएंगे। अब मरीजों को यह निर्णय करना है कि वे किसके हाथों से मरें।
  • प्रकृति रही दुर्जेय, पराजित हम सब थे भूले मद में,
    भोले थे, हाँ तिरते केवल सब विलासिता के मद में।
    वे सब डूबे, डूबा उनका विभव, बन गया पारावार,
    उमड़ रहा है, देव सुखों पर दुःख जलधि का नाद अपार।
  • कायर तुम दोनों ने ही उत्पात मचाया,
    अरे, समझकर जिनको अपना था अपनाया।
    तो फिर आओ देखो कैसे होती है बलि,
    रण-यह, यज्ञ पुरोहित ! ओ किलात, ओ आकुलि !

प्रकृति रही दुर्जेय, पराजित हम सब थे भूले मद में,
भोले थे, हाँ तिरते केवल सब विलासिता के मद में।
वे सब डूबे, डूबा उनका विभव, बन गया पारावार,
उमड़ रहा है, देव सुखों पर दुःख जलधि का नाद अपार।

Ques 4: निम्नलिखित पंक्तियों में किस रस का प्रयोग हुआ है ?
“प्रकृति त्रस्त थी भूतनाथ ने नृत्य विकंपित पद अपना,
उधर उठाया, भूत सृष्टि सब होने जाती थी सपना।
आश्रय पाने को सब व्याकुल, स्वयं कलुष में मनु संदिग्ध,
फिर कुछ होगा यही समझकर वसुधा का थर-थर कांपना।”

  • वीभत्स रस
  • रौद्र रस
  • श्रृंगार रस
  • भयानक रस

भयानक रस

Ques 5: इनमें से किस रस को नौवाँ रस माना गया है ?

  • शांत रस
  • बात्सल्य रस
  • श्रृंगार रस
  • सभी

शांत रस

Ques 6: “सोच रहे थे, जीवन सुख है ? ना, यह विकट पहेली है,
भाग अरे मनु ! इन्द्रजाल से कितनी व्यथा न झेली है ?”
उपर्युक्त पंक्तियों में किस रस का प्रयोग है ?

  • वात्सल्य रस
  • शांत रस
  • भक्ति रस
  • भयानक रस

शांत रस

Ques 7: “रघुपति राघव राजाराम, पतित”, पावन सीताराम।
ईश्वर अल्ला तेरे नाम, सबको सम्मति दे भगवान।।”
उपर्युक्त पंक्ति में किस रस की अनुभूति होती है ?

  • शांत रस
  • श्रृंगार रस
  • भक्ति रस
  • बीभत्स रस

भक्ति रस

Ques 8: संचारी भावों की संख्या मानी गई है-

  • नौ
  • तैंतीस
  • सोलह
  • ग्यारह

तैंतीस

Ques 9: रौद्र रस का स्थायी भाव है-

  • क्रोध
  • ग्लानि
  • शोक
  • साहस

क्रोध

Ques 10: आतंकवादी नाम-मात्र से उत्पन्न भय किसके अंतर्गत आएगा

  • विभाव
  • अनुभाव
  • संचारी भाव
  • इनमें से कोई नहीं

विभाव

Ques 11: कौन-सा भाव सुषुप्तावस्था में विद्यमान रहता है ?

  • स्थायी
  • अस्थायी
  • विभाव
  • संचारी भाव

स्थायी

Ques 12: कौन-सा रस हमारे मन में उत्साह का संचार करता है ?

  • शान्त
  • वीर
  • बीभत्स
  • रौद्र

वीर

Ques 13 : माता की मृत्यु के वर्णन में कौन-सा रस रहता है ?

  • हास्य
  • भयानक
  • वीर
  • करुण

करुण

Ques 14: घृणा उत्पन्न करनेवाला रस है-

  • श्रृंगार
  • शान्त
  • वीभत्स
  • अद्भुत

वीभत्स

Ques 15: युद्ध अथवा प्राकृतिक आपदा पश्चात् यत्र-तत्र सड़ी हुई लाशों के अंबार देखने अथवा उसके वर्णन में कौन-सा रस रहता है ?

  • श्रृंगार
  • वीभत्स
  • शान्त
  • रौंद्र

वीभत्स

Ques 16: इनमें से संचारी भाव है-

  • जड़ता
  • गर्व
  • संत्रास
  • सभी

सभी

Ques 17: हास्य रस का स्थायी भाव है-

  • हास
  • क्रन्दन
  • करुण
  • विरह

हास

Ques 18: ‘ब्रज के बिरही लोग दुखारे’ में कौन-सा रस है ?

  • वीर
  • श्रृंगार
  • करुण
  • हास्य

श्रृंगार

Ques 19: रामचरितमानस के ’राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद‘ में तुलसी ने किस रस का प्रयोग किया है ?

  • शान्त रस
  • श्रृंगार रस
  • भक्ति रस
  • वीर रस

वीर रस

Ques 20: निराला के ’सरोज-स्मृति‘ में कौन-सा रस दिखता है-

  • वात्सल्य
  • रौद्र
  • करुण
  • श्रृंगार

करुण

Ques 21: श्यामनारायण पांडेय की रचना ‘हल्दी घाटी में किस रस का प्रयोग हुआ है ?

  • वीर रस
  • वीर रस
  • दोनों
  • कोई नहीं

दोनों

Ques 22: “तात ! तात !! हा तात !!! पुकारी।
परे भूमितल व्याकुल भारी।।”
उपर्युक्त पंक्तियों में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है ?

  • भक्ति
  • श्रृंगार
  • करुण
  • वात्सल्य

वात्सल्य

Ques 23: वात्सल्य रस का आलंबन विभाव है-

  • शिशु
  • बच्चों की तोतली बोली
  • बच्चों की जिद
  • उपर्युक्त सभी

उपर्युक्त सभी

Ques 24: इनमें से किस रस का स्थायी भाव ‘देव-विषयक रति’ है ?

  • श्रृंगार रस
  • भक्ति रस
  • वात्सल्य रस
  • शान्त रस

भक्ति रस

Ques 25: किस रस में सभी संचारी भावों को आत्मसात करने की सामर्थ्य होती है ?

  • वात्सल्य रस
  • शान्त रस
  • भयानक रस
  • श्रृंगार रस

श्रृंगार रस

Ques 26: श्रृंगार रस के दो पक्ष होते हैं- ‘संयोग’ और ?

  • वियोग
  • क्रन्दन
  • अनुयोग
  • प्रतियोग

वियोग

Ques 27: इनमें से किस ‘काव्यात्मा’ कहा जाता है ?

  • अलंकार
  • छंद
  • रस
  • उपर्युक्त सभी

रस

Ques 28: जो स्थायी भावों को जाग्रत करता है, वह कहलाता है-

  • अनुभाव
  • विभाव
  • समभाव
  • संचारी भाव

अनुभाव

Ques 29: स्वयं पर हंसना कहलाता है-

  • परस्थ हास्य
  • आत्मस्थ हास्य
  • स्वयंस्थ हास्य
  • इनमें से कोई नहीं

आत्मस्थ हास्य

Ques 30: सूरदास की ’बाल-लीला‘ में किस रस की अनुभूति होती है ?

  • हास्य रस
  • भक्ति रस
  • शान्त रस
  • वात्सल्य रस

वात्सल्य रस

Ques 31: किन दो रसों को श्रृंगार रस का ही अनुभाव माना जाता है ?

  • ‘भक्ति’ और ‘वात्सल्य’
  • ‘भक्ति’ और ‘शान्त’
  • ‘भक्ति’ और ‘वीर’
  • इनमें से कोई नहीं

‘भक्ति’ और ‘वात्सल्य’

Ques 32: ‘पृथ्वीराज रासो’ में किन प्रमुख दो रसों की धारा बही है ?

  • ‘श्रृंगार’ और ‘वीर’
  • ‘वीर’ और रौद्र’
  • ‘रौद्र’ और ‘करुण’
  • इनमें से कोई नहीं

‘वीर’ और रौद्र’

Ques 33: सत्य हरिश्चन्द्र नाटक के ’श्मशान-वर्णन‘ में किस रस की अनुभूति होती है ?

  • करुण रस
  • बीभत्स रस
  • हास्य रस
  • भयानक रस

भयानक रस

Ques 34: ‘सखि’ वे मुझसे कहकर जाते‘ काव्य में कौन-सा रस प्रवाहित होता है ?

  • वीभत्स
  • श्रृंगार
  • करुण
  • वात्सल्य

करुण

Ques 35: ‘माँ, कह एक कहानी‘ कविता में कौन-सा रस अनुभूत होता है ?

  • श्रृंगार रस
  • वात्सल्य रस
  • भक्ति रस
  • करुण रस

वात्सल्य रस

Ques 36: किस रस के संचरित होने पर अंग-अंग फड़कने लगता है और जोश उबाल मारने लगता है ?

  • रौद्र रस
  • भयानक रस
  • वीर रस
  • उक्त सभी रस

वीर रस

Ques 37: “प्लीज आज न जाने दो,
टुन्नु-मुन्नू को घर लाने दो,
बहुत दिनों से छूटा खेल,
घर को तूने बनाया जेल।
किताबों में कहाॅ है बोध ?
कंधे दुखते न सहते बोझ।”

  • करुण भाव
  • हँसी
  • हर्ष
  • घृणा

करुण भाव

Ques 38: “कभी कफन को उठा देखते,
लग गले कभी रो पड़ते हैं।
नयन निर्झर झर-झर करते,
दिन तेरह में ही बिसरते हैं।”
उपर्युक्त पंक्तियों में किस रस की अनुभूति होती है ?

  • शान्त रस
  • भयानक रस
  • करुण रस
  • भक्ति रस

करुण रस

Ques 39: “तब वक्र व्याल-सा उठा फुफकार,
सागर को भी दिया ललकार।
गगन भेदती आई आवाज-
इल्कलाव ! जिन्दाबाद !!”
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा रस है ?

  • रौद्र
  • वीभत्स
  • श्रृंगार
  • वीर

वीर

Ques 40: “ईष्र्या का वायरस
फैला है चैतरफ
दूर-दूर, दूर तलक
रिश्ता नहीं, रिश्ता नहीं;
प्रत्यक्ष कम, परोक्ष में
वमन करते दिखते हैं-
नाक-मुँह झाग-जहर।”
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा रस है और उसका स्थायी भाव क्या है ?

  • वीर रस-उत्साह
  • श्रृंगार रस-रति
  • भक्ति रस-देव विषयक रति
  • वीभत्स रस-घृणा

वीभत्स रस-घृणा

Ques 41: “यमराज बिल्कुल ठीक कह रहे,
वर्क लोड काफी बड़ गया है
भांग-गाॅजे का नशा भी कम पड़ गया है;
अफीम-चरस का दाम काफी बढ़ गया है;
सो कभी-कभी पॉलिथीन भी लेता हूॅ।”
उपर्युक्त पंक्तियों में किस रस की अनुभूति हो रही है ?

  • रौद्र रस
  • वीर रस
  • हास्य रस
  • श्रृंगार रस

हास्य रस

Ques 42: “बदनाम जनाजा तेरा होगा,
मुर्दे भी कहीं रोते हैं ?
लगी चिता है मसान घाट पर,
चलो, जहां सब सोते हैं।”
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा है ?

  • रौद्र रस
  • वीभत्स रस
  • शांत रस
  • भयानक रस

भयानक रस

संधि की परिभाषा, भेद, संधि के प्रकार, सूची और उदाहरण यहां क्लिक करें
अव्ययीभाव समास : परिभाषा, अर्थ और 50 उदाहरण यहां क्लिक करें
तत्पुरुष समास – परिभाषा, तत्पुरुष समास के प्रकार यहां क्लिक करें
द्वन्द समास, परिभाषा, प्रकार, 50 उदाहरण और अर्थ यहां क्लिक करें
GK, GS, Maths, Reasoning Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - Join now

हम उम्मीद करते हैं आपने ऊपर उपलब्ध कराये गए प्रश्नों को हल किया होगा और अब आपको रस से सम्बंधित प्रश्न हल करने आने लगे होंगे| यदि आपका कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम सूचित कर सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *