April 26, 2024
Alphabet reasoning

Alphabet Reasoning Questions in Hindi – MCQ टेस्ट वर्णमाला परीक्षण

Alphabet Reasoning Questions in Hindi – MCQ टेस्ट वर्णमाला परीक्षण, रीजनिंग का एक भाग Alphabet Reasoning भी है और इनमे से अक्सर परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं। विभिन्न प्रकार के रीजनिंग प्रश्न पैटर्न में से रीजनिंग का एक प्रश्न पैटर्न Alphabet Reasoning भी है। देखिये इसमें alphabet test reasoning questions in hindi.

Alphabet Reasoning Questions in Hindi – MCQ टेस्ट वर्णमाला परीक्षण

Alphabet Reasoning Questions in Hindi में MCQ टेस्ट दीजिये। Alphabet Test Reasoning को वर्णमाला परीक्षण भी कहते हैं। एसएससी (SSC), पुलिस (Police), आर्मी जैसे एग्जाम में इसी प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ पर Alphabet reasoning questions हल सहित दिए गए हैं


Ques 1: नीचे दिए गए शब्दों को वर्णमाला क्रम में सजाएय तथा उस शब्द को ज्ञात कीजिए जो वर्णमाला या शब्दकोश में तीसरे स्थान पर आएंगे ?

  • Lack
  • Later
  • Layer
  • Laser

दिए गए शब्दों को शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित करने शब्दो का क्रम निम्न प्रकार होगा
Lack, Laswer, Later,Layer
अतः later शब्द, शब्दकोश में तीसरे स्थान पर आएगा |

Ques 2: यदि ‘TADPTENREM’ को व्यवस्थित करके एक अर्थ पूर्ण शब्द बनाया जाए, तो दाएँ से दूसरा अक्षर कौन-सा होगा ?

  • M
  • T
  • R
  • N

प्रश्न में दिए गए अक्षरों से बनने वाला अर्थपूर्ण शब्द DEPARTMENT
अतः दाएँ से दूसरा अक्षर N होगा ?

निर्देश (प्र० 1-2) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में शब्दों को शब्दकोश के अनुसार सजाए तथा उस शब्द को ज्ञात कीजिये, जो शब्दकोश सबसे पहले आएगा ?

Ques 1:

  • Bright
  • Brick
  • Bride
  • Bunty

दिए गए शब्दों को शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित करने पर शब्द का निम्न प्रकार होगा
Brick, Bride, Bright, Bunty
अतः Bride, शब्द, शब्दकोश पहले आयेगा |

Ques 2:

  • Mango
  • Master
  • Mother
  • Many

दिए गए शब्दों को शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित करने पर शब्दों का क्रम निम्न प्रकार होगा
Mango, Many, Master, Mother
अतः Mango शब्द, शब्दकोश में सबसे पहले आयेगा |

निर्देश (प्र० 3-4) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में शब्दों को शब्दकोश के अनुसार सजाइय तथा उस शब्द को ज्ञात कीजिए, जो शब्दकोश में दूसरे स्थान पर आएगा?

Ques 3:

  • Reason
  • Release
  • Relate
  • Relax

Relate

Ques 4:

  • Conclusion
  • Concentrate
  • Confidence
  • Count

Conclusion

निर्देश (प्र० 5-6) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में शब्दों को शब्दकोश के अनुसार सजाइय तथा उस शब्द को ज्ञात कीजिए, जो शब्दकोश में तीसरे स्थान पर आएगा |

Ques 5:

  • Doctor
  • Door
  • Down
  • doubt

doubt

Alphabet Reasoning Questions in Hindi

Ques 6:

  • knit
  • Knell
  • kite
  • Know

knit

निर्देश (प्र० 7-8): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में शब्दों को शब्दकोश के अनुसार सजाइए तथा उसे शब्द को ज्ञात कीजिए, जो शब्दकोश में अंतिम स्थान पर आएगा ?

Ques 7:

  • Hate
  • Heat
  • Heart
  • Heavy

दिए गये शब्दों को शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित करने पर शब्दों का क्रम निम्न प्रकार होगा
Hate, Heart, heat, Heavy
अतः heavy शब्द शब्दकोश में अंतिम स्थान पर आयेगा |

Ques 8:

  • Wait
  • Wall
  • Well
  • Walk

Well

निर्देश (प्र० 9-10) : नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों को शब्दकोश के अनुसार सजाइये तथा सही कूट का चयन कीजिए |

Ques 9: 1. sale 2. Selection 3. Selfish 4. Seldom 5. Sender

  • 1, 2, 3, 5, 4
  • 5, 4, 3, 2, 1
  • 1, 2, 3, 4, 5
  • 1, 4, 2, 3, 5

Whatsapp पर यहाँ Join करें – Join – 4eno.in

Telegram पर यहाँ फॉलो करें – Join 4eno.in

आपको What’sApp और Telegram पर Important updates और question, answer मिलेंगे।

दिए गए शब्दों को शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित करने पर शब्दों का क्रम निम्न प्रकार होगा
1. Sale 4. Seldom 2. Selection 3. Selfish 5. Sender

Ques 10: 1. Task 2. Tune 3. Tone 4. Told 5. Tire

  • 1, 2, 3, 4, 5
  • 5, 4, 3, 2, 1
  • 1, 5, 4, 3, 2
  • 1, 4, 5, 3, 2

दिए गये शब्दों को शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित करने पर शब्दों का क्रम निम्न प्रकार होगा
1. Tast 5. Tire 4. Told 3. Tone 2. Tune

निर्देश (प्र० 11-12) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है, जिसके पश्चात चार शब्द उत्तर के रूप में दिए गए है | केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए अक्षरों से बनाया जा सकता है | उस विकल्प को ज्ञात कीजिए |

Ques 11: NEWSPAPER

  • REPEAT
  • SWEET
  • SOUR
  • WASP

दिए गए अक्षर समूह से ‘WASP’ शब्द ही बनाया जा सकता है |

Ques 12: REMEMBERING

  • AGREE
  • GREEN
  • NEGRO
  • RAIN

GREEN

निर्देश (प्र० 13-14) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है, जिसके पश्चात चार उत्तर के रूप में दिए गए है | केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए ए अक्षरों से बनाया जा सकता है | उस विकल्प को ज्ञात कीजिये|

Ques 13: SIGNATURE

  • CENTRE
  • NATURE
  • RESIGN
  • GUEST

दिए गये शब्द में ‘C’ अक्षर नहीं है | अतः विकल्प (a) का शब्द ‘CENTRE’ दिये गए शब्द से नहीं बनाया जा सकता |

Ques 14: EXAMINATION

  • NATION
  • TONE
  • EXAM
  • NORMAL

दिए गए शब्द में ‘R’ तथा ‘L’ अक्षर नहीं है |अतः विकल्प (d) का शब्द ‘NORMAL’ दिए गए शब्द से नहीं बनाया जा सकता है |

Ques 15: ‘FRIEND’ शब्द के अक्षरों से कोई एक अक्षर निकाल दिया जाता है, तो नए बने शब्द का अर्थ विपरीत हो जाता है, आप बताइए कि निकाला गया अक्षर कौन-सा है ?

  • F
  • R
  • N
  • D

दिए गए शब्द से ‘R’ अक्षर निकाल देने पर ‘FIEND’ शब्द बनेगा, जिसका अर्थ ‘दुष्ट’ होता है |

Alphabet Reasoning Questions in Hindi

Ques 16: ‘DREAM’ शब्द में दो अक्षर ऐसे हैं, जिसके मध्य, शब्द में उतने ही अक्षर कौन-सा होगा ?

  • A
  • E
  • D
  • R

   DREAM

‘DREAM’ शब्द में A और D के मध्य दो अक्षर ‘R’ तथा ‘E’ है तथा वर्णमाला में भी ‘A’ और ‘D’ के बीच में दो अक्षर ‘B’ और ‘C’ होता है | ‘A’ तथा ‘D’ में पहला अक्षर ‘A’ है|

Ques 17: अंग्रेजी वर्णमाला में दाएँ सिरे से ग्यारहवे अक्षर छठा अक्षर कौन-सा होगा ?

  • P
  • J
  • V
  • K

A B C D E F G H I J K L M
N O P Q R S T U V W X Y Z

दायी और छठा

दायी और से 11वाँ

Ques 18: यदि अंग्रेजी वर्णमाला को उल्टे क्रम में लिखा जाय, तो बायीं और से 12 वे अक्षर के दायी और से सातवाँ अक्षर कौन-सा होगा ?

  • V
  • H
  • E
  • S

Z Y X W V U T S R Q P O N M L K J I H

बायीं और से 12वाँ अक्षर दायी और 7 वाँ अक्षर
G F E D C B A
अंग्रेजी वर्णमाला को उल्टा क्रम में लिखने पर बायीं और से 12वाँ अक्षर O है तथा O के दायी 7 वाँ अक्षर H होगा |

Ques 19: यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्द्धांश के अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो दायी और से 19वा अक्षर कौन-सा होगा ?

  • D
  • E
  • F
  • H

M L K J I H G F E D C B A N O P Q R S T

दायी और से 19वाँ अक्षर

प्रश्नानुसार, वर्णमाला को लिखने पर दायी और से 19 वाँ अक्षर F होगा |

Ques 20: यदि अंग्रेजी वर्णमाला के द्वितीय अर्द्धोश के अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो दायी और से 12 वें अक्षर के बायीं और चौथा अक्षर कौन-सा होगा ?

  • J
  • K
  • L
  • M

A B C D E F G H I J K L M Z Y X W V U

बायीं और चौथा अक्षर दायी और से 12वाँ अक्षर

प्रश्नानुसार, वर्णमाला को लिखने पर दाँयी और से 12 वाँ अक्षर Y है तथा इसके बायीं और चौथा अक्षर k होगा |

Alphabet Reasoning Questions in Hindi

Ques 21: अंग्रेजी वर्णमाला में अक्षर K और S के मध्य में स्थित अक्षर के दायी और तीसरा अक्षर कौन-सा होगा ?

  • O
  • R
  • P
  • Q

              K L M N O P Q R S

दायी और तीसरा अक्षर
K तथा S के बीच O अक्षर है तथा O के दायी और तीसरा अक्षर R होगा |

Ques 22: यदि अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों को इस प्रकार लिखा जाए की A, Z के स्थान पर तथा A के स्थान पर Z और B, Y के स्थान पर तथा Y, B के स्थान पर हो तथा आगे के अक्षर भी इसी प्रकार बदले जायें, तो दायी और से तेरहवाँ अक्षर कौन-सा होगा ?

  • L
  • M
  • N
  • O

Z Y X W V U T S R Q P O N
M L K J I H G F E D C B A

दायी और से 13वाँ अक्षर
प्रश्नानुसार, वर्णमाला को लिखने पर दायी और से 13वाँ अक्षर M होगा |

Ques 23: नीचे दिए गए श्रंखला में ऐसे कितने ‘N’ हैं, जिसके ठीक बाद में ‘P’ है, लेकिन ठीक पहले ‘A’ नहीं है ?
ANPSNPPNSATPPTANAPPANNTP

  • एक
  • दो
  • तीन
  • चार

A N P S N P P N S A T P P T A N A P P A N N P
दिए गए श्रृंखला में दो ऐसे ‘N’ हैं, जिसके ठीक बाद में P है, लेकिन ठीक पहले A नहीं है

Ques 24: L, A, C, A, J, K शब्द को व्यवस्थित करने पर एक पशु का नाम बनता है | उसका अंतिम अक्षर कौन-सा होगा ?

  • C
  • L
  • J
  • k

L

Ques 25: ‘NAPKIN’ शब्द के अक्षरों को अलग-अलग कितने प्रकार से क्रमबंद्ध किया जा सकता है ?

  • 420
  • 520
  • 360
  • 460

अभीष्ट प्रकार = 6!/2! (N अक्षर दो बार है)
= 6 ×5 × 4 × 3 × 2 × 1 2 × 1
= 360/p>

निर्देश (प्र० 26-27) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में से कौन-सा विकल्प शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है ?

Ques 26: 1. हाथी 2. बिल्ली 3. मच्छर 4. चिता 5. व्हेल

  • 1, 3, 5, 4, 2
  • 2, 5, 1, 4, 3
  • 3, 2, 4, 1, 5
  • 5, 3, 1, 2, 4

शब्दों का सार्थक क्रम है
मच्छर बिल्ली चिता हाथी व्हेल (छोटे से
(3) (2) (4) (1) (5) बड़ा क्रम)

Ques 27: 1. पुलिस 2. दण्ड 3. अपराध 4. न्यायमूर्ति 5. फैसला

  • 5, 4, 1, 3, 2
  • 1, 2, 4, 3, 5
  • 3, 1, 2, 4, 5
  • 3, 1, 4, 5, 2

3, 1, 4, 5, 2

GK, GS, Maths, Reasoning Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - Join now

reasoning questions 4eno.in

  1. Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ – सादृश्यता परीक्षण
  2. Classification reasoning (वर्गीकरण) mcq
  3. Reasoning Questions in hindi

 

8 thoughts on “Alphabet Reasoning Questions in Hindi – MCQ टेस्ट वर्णमाला परीक्षण

  1. Bahut acha question collection hai, bahut type ke question cover kiye hai aapne, exam ke pahle quick revision ke liye bahut ache hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *