September 8, 2024

Constable Exam Question Paper Practice Set 4 – प्रश्न पत्र ऑनलाइन टेस्ट

Constable Exam Question Paper Practice Set 4, there are three more sets which you can practice of, check the list of these constable exam papers.  कांस्टेबल परीक्षा प्रश्न पत्र टेस्ट दीजिये और मूल्यांकन कीजिए की आपको कितनी और तैयारी करनी है।

Constable Exam Question Paper Practice Set 3

firstmock online gk test in hindi ऑनलाइन टेस्ट देने और रिजल्ट के लिए यह क्लिक करें - Online GK Test in Hindi

Constable Exam Question Paper Practice Set 4 –


निर्देश (1-4) दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/शब्द/संख्या/आकृति को चुनिए

Ques 1: जनवरी: नवम्बर: रविवार: ?

  • मंगलवार
  • सोमवार
  • शुक्रवार
  • शनिवार

जिस प्रकार जनवरी वर्ष का प्रथम तथा नवम्बर वर्ष का अन्त से पहला महीना है, उसी प्रकार रविवार सप्ताह का प्रथम तथा शुक्रवार सप्ताह के अन्त का पहला दिन है ?

Ques 2:प्रश्न आकृतियाँ

उत्तर आकृतियाँ

पहली आकृति से दूसरी आकृति में डिजाइन फ्लट जाता है तथा रेखाओं की दिशा बदल जाती है।

Ques 3: CLOSE : DNRWJ : : OPEN : ?

  • PRJQ
  • RPJB
  • PRHR
  • RZWR

जिस प्रकार,

उसी प्रकार

Ques 4: DE : 10 : HI : ?

  • 17
  • 20
  • 36
  • 46

(45)2= 10 : : (89) = 36

निर्देश (5-7) उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।

Ques 5:

  • MKGA
  • RPLF
  • VTPJ
  • PNID

Ques 6:

  • कुत्ताघर
  • अश्वशाला
  • ताला
  • माॅद

कुत्ताघर, कुत्तों का घर होता है। अश्वशाला घोड़ों का घर होता है और माँद, साँपों का घर होता है। अतः ये तीनों जीव है। लेकिन ताला एक निर्जीव वस्तु है।

Ques 7:

  • 12-96
  • 13-117
  • 15-120
  • 16-128

12×8=96
13×8=104 →117 (प्रश्न से)
15×8=120
16×8=128

Ques 8:नीचे । र्से तक अक्षर दिए गए हैं। प्रत्येक अक्षर के नीचे एक छोटा अक्षर दिया गया है जिसको बड़े अक्षर के कूट में प्रयोग करना है।

नीचे छः बड़े अक्षरों का एक समूह दिया गया है और उसका कूट रूप स्तम्भ (1), (2), (3) तथा (4) में से किसी एक में दिया गया है। प्रश्न के अक्षर समूहों को पढ़िए और उपरोक्त कूट की सहायता से उनके सही कूटरूप का स्तंम्भ (1),(2),(3) तथा (4) में से चयन कीजिए
CKINRJ

  • tdpnkr spbvie fbnzln fbnswq
  • lehbjv tnkpjl tdzckr gaoknp
  • fbnzkr gaofiu lehjbc tncmlk
  • spbvmh cnkplmy fbwsnj opnamd

Ques 9: उन दो आकृतियों को पहचानिए जो पूर्णतया एकसमान हैं।

  • 1,3
  • 3,4
  • 3,5
  • 4,6

आकृतियाँ 3 एवं 5 बिल्कुल एकसमान हैं।

Ques 10: दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाएगा ?
1. लुगदी 2. मुद्रण 3. कागज 4. खरीद 5. प्रकाशन

  • 1,3,2,5,4
  • 1,4,5,2,3
  • 1,2,3,5,4
  • 1,5,4,2,3

अर्थपूर्ण क्रम
1. लुगदी→3. कागज→2. मुद्रण →5. प्रकाशन →4. खरीद

2 thoughts on “Constable Exam Question Paper Practice Set 4 – प्रश्न पत्र ऑनलाइन टेस्ट

Leave a Reply