September 26, 2023

Constable Exam Question Paper Practice Set 3 – कांस्टेबल परीक्षा प्रश्न पत्र टेस्ट

Constable Exam Question Paper Practice Set 3 – कांस्टेबल परीक्षा प्रश्न पत्र टेस्ट, For Police, army and other competitive exams these questions are very important, Practice them to get good result in written examination.

Constable Exam Question Paper Practice Set 3 – कांस्टेबल परीक्षा प्रश्न पत्र टेस्ट


Ques 1: किसमें युग्मकोद्भिद को प्रोथैलस कहते हैं ?

  • टेरिडोफाइटा
  • ब्रायोफाइटा
  • स्पर्मेटोफाइटा
  • थैलोफाइटा

प्रोथैलस (Prothallus) से तात्पर्य पर्णाग (fern) या अन्य टेरिडोफाइट (Pteridophyte) के जीवन की गेमिटोफाइट स्टेज (gametophyte stage) से है। बीजाणुओं (spore) के अंकुरित होने से प्रौथेलियम (Prothallium) का विकास होता है। हदयाकार जैसे अस्पष्ट (inconspicuous) ढाॅचे वाले प्रोथैलियम (Prothallium) का जीवन-काल छोटा होता है।

Ques 2:एक गतिमान न्यूट्रॉन एक स्थिर – कण के साथ टकराता है। न्यूट्रॉन द्वारा लुप्त गतिज ऊर्जा का भिन्न है

  • 1/4
  • 1/16
  • 9/25
  • 16/25

हम जानते हैं,
E,1 = ½ mu’2, E,f = ½ mv’2
नष्ट ऊर्जा का भिन्न = E,1 – E,f / E,i
= 1- (v/u)‘2 = 1-(m-4m/m+4m)’2
= 1-9/25 = 16/25

GK, GS, Maths, Reasoning Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - Join

Ques 3: प्लांक नियतांक की यूनिट (इकाई) है

  • Js
  • Js’2
  • J/s
  • Js’2

प्लांक नियंताक (Planck constant) भौतिक कार्यों के निर्दिष्ट आयामों से युक्त है, य उसी प्रकार कोणीय संवेगबल (momentum) के समान है, जैसे ऊर्जा को समय (time) से गुणा किया जाता है, या संवेगबल को दूरी से गुणा किया जाता है। एस आई (SI) मात्रक के अन्तर्गत प्लांक नियतांक को जूल सेकण्ड (J.s) या N.m.s में व्यक्त किया जाता है।

Ques 4: हाई प्रतियाँ इससे प्राप्त की जा सकती है

  • स्कैनर
  • स्पीकर
  • प्रिन्टर
  • रिकाॅर्डर

हाई कॉपी से तात्पर्य कम्प्यूटर द्वारा निकाली गई किसी भी सूचना से संबंधित प्रिन्टेड (मुद्रित) काॅफी से है। कभी-कभी इसे प्रिंट-आउट भी कहा जाता है, इसे हार्ड कॉपी इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह भौतिक रूप में विद्यमान होता है। सॉफट कॉपी से तात्पर्य कम्प्यूटर पर डिस्प्ले होने वाले इनफार्मेशन या ई-मेल के द्वारा भेजी जाने वाली सूचना से है।

Ques 5: नमक का रासायनिक नाम है

  • सोडियम क्लोराइड
  • सोडियम बाइकार्बोनेट
  • सोडियम
  • सोडियम ऑक्साइड

सोडियम क्लोराइड को नमक, साधारण नमक, टेबल साल्ट (salt) या हैलिट के नाम से जाना जाता है, यह एक आयनिक यौगिक है जिसका रासायनिक सूत्र छंबस है, जो सोडियम और क्लोराइड के समान अनुपातों का प्रतिनिधित्व करता है। टेबल साल्ट (salt) के अन्तर्गत सामान्यतः इसका प्रयोग मसाले और भोजन रक्षक के रूप में किया जाता है।

Ques 6: प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाताा है, जो निम्नलिखित का जन्म दिवस है

  • राजीव गाँधी
  • कल्पना चावला
  • स्वामी विवेकानन्द
  • शहीद भगत सिंह

ज्वालामुखी-कुण्डों (calderas) [ज्वालामुखी के उपरी सिरे पर बड़ा छिद्र होने तथा ज्वालामुखी के फटने के कारण भूमि के दब जाने से निर्मित, कहलाती हैं। भरे हुए जल द्वारा दबाव पड़ने के रूप में इन झीलों का निर्माण होता है। उदाहरण के लिए 1991 में माउंट पिनाटूबो ;च्पदंजनइवद्ध में विस्फोट हाने तथा मानसूनी वर्षा का जल भर जाने से पड़ने वाले दबाव के कारण पिनाटूबों झील (फिलिपिन्स) का निर्माण हुआ था।

Ques 7: ज्वालामुखी सक्रियता द्वारा प्रकार की झील बनती है ?

  • लैगून
  • अलवणजल झील
  • ज्यालामुखी झील
  • कार्स्ट झील

पर्यावरण के अन्तर्गत पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले प्राणयिों में सभी जीवित प्राणी (जैव) और निर्जीव प्राणी (अजैव) सम्मिलिति किए जाते हैं। इसके अन्तर्गत पेड़-पौधे, पशु-पक्षी तथा सभी निर्जीव (अजैव) कारकों के साथ क्रियाशील रहने वाले सभी सूक्ष्मजीव (जैव कारक) शामिल हैं।

Ques 8: पर्यावरण में शामिल हैं

  • जीवेतर (अजैव) कारक
  • जैव कारक
  • ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
  • अजैव और जैव कारक

ई आर-आरेख(ER-Diagram) दृश्य रूप से डाटा का प्रतिनिधित्व करता है तथा वर्णन करता है कि डाटा किस प्रकार एक-दूसरे से संबंधित है। यह डाटा के मध्य स्थापित संबंध दर्शाता है। इसके 3 घटक हैं-एन्टिटी (Entity) एट्रिब्यूट, (Attribute) और की (Key)।

Ques 9: एक ई-आर डायग्राम में, इलिप्स द्योतक किसका है?

  • रिलेशन
  • ऐन्टिटी
  • फील्ड्स
  • डाटा

पंडित शिवकुमार शर्मा एक भारतीय संतूर वादक हैं। संतूर जम्मू-कश्मीर का लोक वाहा्र-यंत्र है। उन्हें 1986 में संगीत नाटक अकेडमी अवार्ड, 1991 में पदम श्री और 2001 में पदम विभूषण से सम्मानित किया गया था।

Ques 10: ‘डिट्रॉयट’ (सं0 रा0 अमेरिका) किस प्रकार के उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

  • वस्त्र
  • सीमेण्ट
  • इस्पात
  • ऑटोमोबाइल

ऑटोमोबाइल

5 thoughts on “Constable Exam Question Paper Practice Set 3 – कांस्टेबल परीक्षा प्रश्न पत्र टेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *