March 29, 2024

Constable Exam Question Paper Practice Set 3 – कांस्टेबल परीक्षा प्रश्न पत्र टेस्ट


GK, GS, Maths, Reasoning Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - Join now

आंकिक क्षमता

Ques 41: एक सुवाहा्र, निजी कम्प्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?

  • नोटबुक कम्प्यूटर
  • पी0डी0ए0
  • मेनफ्रेम कम्प्यूटर
  • वर्कस्टेशन

लैपटॉप को नोटबुक कम्प्यूटर भी कहा जाता है। लैपटॉप की डिजाइप में इस बात का ध्यान रखा गया होता है कि इसे अपने साथ लाना-ले जाना आसान हो और जिसे गोद में रखकर काम किया जा सके।

Ques 42: ‘टेबल शर्करा’ किस प्रकार की शर्करा है ?

  • फ्रक्टोज
  • गैलेक्टोज
  • ग्लूकोज
  • सूक्रोज

सूक्रोज वह कार्बनिक यौगिक है जिसे टेबल शर्करा कहा जाता है। इसका स्वाद मीठा होता है तथा इसका अणु सूत्र C,11 H,22 O,11 है।

Ques 43: किसी विद्युत-अपघट्य की असंलग्नता का स्तर किस पर निर्भर है ?

  • तनुता
  • अशुद्धता
  • वायुमंडलीय दाब
  • विलयन की विधि

किसी विद्युत-अपघट्य की असंलग्नता का स्तर चार कारकों पर निर्भर करता है। वे कारक हैं-इलेक्ट्रोलाइट का प्रकृति, तापमान, विलयन, सॉल्वेंट की प्रकृति और अन्य आयनों की उपस्थिति।

Ques 44: किसी औद्योगिक क्षेत्र में अम्लीय वर्षा किस गैस के कारण होती है ?

  • कार्बन डाइऑक्साइड
  • कार्बन मोनोऑक्साइड
  • सल्फर डाइऑक्साइड
  • मीथेन

अम्लीय वर्षा (Acid Rain) प्राकृतिक रूप से ही अम्लीय होती है। इसका कारण यह है कि पृथ्वी के वायुमंडल में सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जल के साथ क्रिया करके नाइटिक अम्ल और गंधक का तेजाब बन जाता है। अम्लवर्षा में अम्ल दो प्रकार के वायु प्रदूषणों से आते हैं–SO,2 तथा NO,x

Ques 45: किसी झील की तली में अवरुद्ध जल को क्या कहते हैं ?

  • अधिसर
  • मध्यतापस्तर
  • मध्यसर
  • अधःसर

किसी झील की तली में अवरुद्ध जल को अधः सर (hypolimnion) कहते हैं। यहाॅ स्थिर और ठंडा पानी पाया जाता है।

Ques 46: संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?

  • जवाहरलाल नेहरू
  • सच्चिदानन्द सिन्हा
  • बी0आर0 अम्बेडकर
  • सी0 जकात गोपालचारी

Ques 47: निम्नलिखित में से किस देश को सुरक्षा परिषद में निषेधाधिकार (पावर) नहीं है ?

  • कनाडा
  • फ्रांस
  • यू0एस0ए0
  • यू0के0

Ques 48: निम्नलिखित में से कौन-सा दिवस ऐसा है, जो हर वर्ष किसी निश्चित तिथि पर नहीं मनाया जाता ?

  • विश्व पर्यावरण दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस
  • विश्व पर्यावास (हैबिटेट) दिवस

प्रत्येक वर्ष अक्टूबर के पहले सोमवार को विश्व पर्यावास दिवस मनाया जाता है। इसकी कोई नियत तिथि नहीं है। विश्व पर्यावरण दिवसः 5 जून, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवसः 30 जुलाई।

Ques 49: टूटी हुई पटरियों और वेल्डिंग की विफलताओं का पता लगाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी उन्नत प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाएगा ?

  • व्हीकल बोर्न अल्ट्रासाॅनिक फ्लॉ (डिटेडेक्शन सिस्टम
  • अल्ट्रासोनिक ब्रोकन रेल डिटेक्शन सिस्टम
  • ब्रोकन व्हीकल अल्ट्रासोनिक डिटेक्शन सिस्टम
  • अल्ट्रासोनिक लाॅ ब्रोकन डिटेक्शन सिस्टम

अल्टासाॅनिक ब्रोकन रेल डिटेक्शन सिस्टम

Ques 50: निम्नलिखित में से कौन-सा स्माक विश्व धरोहर के स्मारकों में सबसे पहले बसा हुआ स्मारक है ?

  • आगरा किला
  • लाल किला
  • जैसलमेर किला
  • अम्बेर किला

संयुक्त राष्ट शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने हाल ही में राजस्थान में अरावली पहाड़ियों पर बने भव्य और सुंदर जैसलमेर और चिन्तैड़गढ़ किले समेह छह किलो को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची ;वल्र्ड हैरिटेज लिस्टद्ध में शामिल किया। जैसलमेर किला विश्व धरोहर के समारकों में पहला बसा हुआ स्मारक है। इस किले में आज भी लगभग 450 परिवार रहते हैं।

6 thoughts on “Constable Exam Question Paper Practice Set 3 – कांस्टेबल परीक्षा प्रश्न पत्र टेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *