April 26, 2024
up police conetable online test 2

UP Police Constable Previous year Paper सॉल्वड 2 free Online test


Ques 21: X और Y दोनों के बच्चे हैं यदि Z,X का पिता है, परन्तु Y,Z का पुत्र नहीं है, तो Y और में क्या सम्बन्ध है ?

  • पुत्री तथा पिता
  • बहन तथा भाई
  • भतीजी तथा चाचा
  • भाॅजी तथा मामा

प्रश्नानुसार, सम्बन्ध आरेख बनाने पर,

अतः Y, Z की पुत्री है तथा Z, Y का पिता है।

Ques 22: यदि + तथा को तथा 2 व 4 को आपस में बदल दिया जाए तो निम्नलिखित समीकरणों में कौन-सा सत्य है ?

  • 42+3 = 4
  • 2+46 = 8
  • 4+26 =1.5
  • 2+43 = 3

विकल्प (b) से 2+46 = 8
⇒42+6 = 8
⇒2+6 = 8⇒8 = 8

Ques 23: यदि ‘आसमान’ को ‘काला’ कहा जाए, ‘काला’ को ‘जल’ कहा जाए, ‘जल’ को ‘हरा’ कहा जाए, ‘हरा’ को ‘बादल’ कहा जाए, ‘बादल’ को ‘नीला’ कहा जाए, नीला को ‘जमीन’ कहा जाए, ‘जमीन’ को ‘लाल’ कहा जाए तो मछलियां कहां रहेंगी ?

  • काला
  • हरा
  • नीला
  • लाल

हम जानते हैं कि मछलियाॅ जल में रहती हैं। अतः कोड भाषा में जल को हरा कहा गया है। अतः मछलियाॅ हरे में रहेंगी।

Ques 24: मनुष्य: चलना:: मछली: ?

  • तैरना
  • खाना
  • उड़ना
  • दौड़ना

जिस प्रकार मनुष्य चलकर एक दूरी तय करता है, उसी प्रकार मछली तैरकर एक दूरी तय करती है।

Ques 25: दिए गए शब्द को पहचाने जो CLASSIFICATION के अक्षरों से नहीं बन सकता

  • FICTION
  • ACTION
  • NATION
  • LIAISON

दिए गए शब्द CLASSIFICATION से NATION शब्द नहीं बन सकता है, क्योंकि मूल शब्द में केवल एक ही Nअक्षर है।

Ques 26: निम्नलिखित में कौन-सा चित्र ‘भवन’, ‘लम्बा’ और ‘आदमी’ के सम्बन्ध को दर्शाता है ?

निम्न चित्र भवन, लम्बा और आदमी में सम्बन्ध को दर्शाता है

Ques 27: विषम को ढॅूढ़े

  • पेटोल
  • कोयला
  • ज्वार-भाटा
  • मिट्टी

मिट्टी को छोड़कर अन्य सभी से उर्जा प्राप्त किया जाता है।

Ques 28: अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से ही अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा ?
ab-d-aaba-na-babna-b

  • dbanb
  • andaa
  • dabnd
  • andad

प्रदत्त अक्षर श्रृंखला निम्नवत् है
aba /dna/aba/dna/aba/dna/ab ⇒ andaa

Ques 29: एक जूते में हमेशा होगा

  • फीता
  • चमड़ा
  • सोल
  • जीभ

एक जूते में हमेशा सोल होता है।

Ques 30: यदि राम और श्याम सुबह के वक्त एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे जिससे राम की छाया श्याम के दाहिनी ओर बनी रही थी। श्याम किस दिशा में देख रहा था ?

  • पूर्व
  • पश्चिम
  • उत्तर
  • दक्षिण

प्रश्नानुसार,

अतः उपरोक्त आरेख से यह स्पष्ट होता है कि श्याम दक्षिण की ओर देख रहा था।

4 thoughts on “UP Police Constable Previous year Paper सॉल्वड 2 free Online test

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *