May 4, 2024

सामान्य ज्ञान एवं सामयिक विषय


Ques 11: नर-पुष्प और स्त्री-पुष्प दोनों को जन्म देने वाला पादप कहलाता है

  • द्विलिंगी (उभयलिंगी)
  • एकलिंगाश्रयी
  • उभयलिंगाश्रयी
  • एकसंगमनी

उभयलिंगाश्रयी

Ques 12: ‘झूम’ है

  • एक लोक नृत्य
  • एक नदी का नाम
  • भारत के उत्तर-पूर्व में एक जनजाति
  • कृषि (खेती) का एक प्रकार

कृषि (खेती) का एक प्रकार

Ques 13 : कुनैन एक पादप से प्राप्त की जाती है। पादप के किस अंक से यह औषधि प्राप्त होती है ?

  • पत्तियाँ
  • फल
  • जड़
  • तने या शाखाओं की छाल

तने या शाखाओं की छाल

Ques 14: निम्नलिखित में से कौन-सी एक मोबाइल ऑपरेटिंग प्रणाली (सिस्टम) है ?

  • विन्डोज-एन टी
  • विन्डोज-एक्स पी
  • ब्रू-ओ एस
  • सिम्बिअन-ओ एस

सिम्बिअन-ओ एस

Ques 15: प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है; क्योंकि

  • इसमें से भाप निकल जाती है
  • यह ऊष्मा ऊर्जा को आसानी से निकलने नहीं देता
  • उच्च दाब चावल के दोनों की कड़ी परत का दलन कर देता है
  • उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है

उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है

Ques 16: पहाड़ की चोटियों पर आलुओं को पकाने (गलाने) में अधिक समय लगता है; क्योंकि

  • वायुमण्डलीय दाब उच्च (अधिक) होता है
  • वायुमंडलीय दाब कम होता है
  • पहाड़ को चोटी पर का पात समुद्र तल के ताप से कम होता है
  • पहाड़ की चोटी पर ताप उच्चतर होता है

पहाड़ की चोटी पर ताप उच्चतर होता है

Ques 17: 00C पर जल और बर्फ क्रिस्टल साम्यावस्था में होते हैं। जब इस प्रणाली पर दाब प्रयुक्त किया जाता है

  • जल वाष्प में बदल जाता है
  • बर्फ अधिक मात्रा में बनती है
  • बर्फ का अधिक भाग जल बन जाता है
  • कोई प्रभावी परिवर्तन नहीं होता

बर्फ का अधिक भाग जल बन जाता है

Ques 18: भारी जल (हैवी वाटर) से अभिप्राय है

  • वह जल जो भारी उद्योगों में प्रयुक्त किया जाता है
  • विवातित जल
  • वह जल जिसमें अधिकतम घनत्व होता है
  • वह जल जिसमें कैल्सियम और मैग्नीशियम SO2-4 और Cl होता है

भारी जल का रासायनिक सूत्र D2O होता है। इसका घनत्व जल से अधिक होता है। इसका उपयोग न्यूक्लियर रिएक्टरों में शीतलक एवं मन्दक के रूप में प्रयोग किया जाता है। ओरल पोलियों बैक्सिन को D2O में परिरक्षित किया जाता है।

Ques 19: फ्लाई ऐश वातावरणीय प्रदूषक है तो इसके द्वारा उत्पन्न होता है

  • उर्वरक संयंत्र
  • सीमेंट उद्योग
  • थर्मल पावर प्लांट (संयंत्र)
  • आटा मिल

फ्लाई एश (कार्बन के अति महीन कण) ताप विद्युत ग्रहों से निकलने वाले एक अपशिष्ठ पदार्थ हैं, जिसे उन्नत तकनीक द्वारा एक लाभदायक संसाधन में परिवर्तित किया जाता है। इसको कम करने के लिए चिमनियों को अधिक ऊँचाई पर लगाने की सलाह दी जाती है। इसके अतिरिक्त, वैग, फिल्टर, साइक्लोन सेपरेटर, इलेक्ट्रोस्टैटिक, प्रेसीपिटेटर आदि उपकरण इसके उत्सर्जन को कम कर सकते हैं।

Ques 20: निम्नलिखित में से किसको औद्योगिक अंतर्वाह के कारण होने वाले जल प्रदूषण को नियंत्रित करने में उपयोगी पाया गया है ?

  • जल सम्बुल
  • हाथी घास
  • पार्थेनियम
  • (2) और (3) दोनों

हाथी घास और पार्थेनियम दोनों को औद्योगिक अंतर्वाह के कारण होने वाले जल प्रदूषण को नियंत्रित करने में उपयोगी पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *