April 27, 2024

भाग – 2: मूल विधि /संविधान/सामान्य ज्ञान


Ques 31: कौन-सा खनिज मांसपेशियों और तंत्रिका-तंत्र को सक्रिय और नियंत्रित करता है ?

  • लोहा
  • मैग्नीशियम
  • जिंक
  • फाॅस्फोरस

मैग्नीशियम (Mg) खनिज मांसपेशियों व तंत्रिका तंत्र को सक्रिय व नियंत्रित करता है। मैग्नीशियम सभी जीवों के लिए उपयोगी तत्व है। यह प्रकाश का स्रोत है और जलने पर श्वेत प्रकाश उत्सर्जित करता है। मानव शरीर में 50% मैग्नीशियम हड्डियों में उपस्थित रहता है तथा शेष शरीर में होने वाली जैविक क्रियाओं में सहयोगी होता है। मैग्नीशियम के प्राकृतिक स्रोत हरी पत्तेदार सब्जियां है। इसकी कमी से ’न्यूरोमस्कुलर‘ जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

Ques 32: बुलेट प्रूफ वस्त्र बनाने के लिए कौन-सी सामग्री प्रयोग की जाती है ?

  • पाॅली विनाइल क्लोराइड (पीवीसी)
  • पॉलीएथिलीन टेरिफ्थेलैट (पीईटी)
  • मेलामाइन
  • स्पेक्टा

बुलेट प्रूफ वस्त्र बनाने में मेलामाइन का उपयोग किया जाता है। मेलामाइन एक थर्मोसेटिम प्लास्टिक है। यह एक बहुउपयोगी पदार्थ है तथा अन्य प्लासिटक की अपेक्षा अधिक ऊष्मा सहन करने की क्षमता रखता है। इस पदार्थ का प्रमुख घटक नाइट्रोजन (N2) है। जब मेलामाइन को जलाया जाता है तो नाइटोजन गैस का उत्सर्जन होता है। इसका प्रयोग अग्निरोधक फर्श की टीइलें, रसोई के बर्तन और कपड़े बनाने में किया जाता है। अग्निशमन कर्मचारियों के वस्त्रों पर मेलामाइन की परत चढ़ी होती है जो उसे अग्निरोधक बनाती है।

GK, GS, Maths, Reasoning Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - Join now

v

Ques 33: बनिहाल रेलवे सुरंग कहाँ स्थित है ?

  • लद्दाख रेंज
  • पीर पंजाल रेंज
  • काराकोरम रेंज
  • जास्कर रेंज

बनिहाल रेल सुरंग या पीर पंजाल रेल सुरंग, एक 11.215 किमी लम्बी रेल सुरंग है, जो भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के बनिहाल कस्बे के उत्तर में हिमालय की पीर पंजाल पर्वतमाला से निकलती है। इसका निमार्ण 26 जून, 2013 को पूरा हुआ और इस पर रेल सेवाएं 27 जून, 2015 को प्रारम्भ हुई। इसके अतिरिक्त लद्दाख, काराकोरम व जास्कर पर्वत श्रेणियाँ ट्रांस हिमालय क्षेत्र के अन्तर्गत आती है।

Ques 34: 21वें भारतीय विधि आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?

  • माइकल पात्रा
  • एस.शिव कुमार
  • जस्टिस बलबीर सिंह चौहान
  • चेतन घाटे

न्यायमूर्ति डाॅ. बलबीर सिंह चौहान भारतीय विधि आयोग के 21वें अध्यक्ष हैं। 10 मार्च, 2016 को उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया। इससे पूर्व के कावेरी नदी जल विवाद न्यायाधिकरण के अध्यक्ष थे। ये मई, 2009 से जुलाई, 2014 के मध्य भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश रह चुके हैं।

Ques 35: निम्नलिखित में से कौन-सा विषय राज्य सूची के अन्तर्गत आता है ?

  • सामाजिक सुरक्षा तथा सामाजिक बीमा
  • नशीली पेय
  • पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम
  • न्यास और न्यासी

राज्य सूची के अन्तर्गत उन विषयों को शामिल किया जाता है जिन पर कानून बनाने व उसे लागू करने का अधिकार राज्य सरकार का होता है। इसके अन्तर्गत सम्मिलित विषय-कानून व्यवस्था, पुलिस, स्थानीय शासन, लोक स्वास्थ्य व स्वच्छता, अस्पताल, संचार व्यवस्था, नशीले पेय ;मादक एल्कोहाॅल/शराबद्ध, कृषि आय कर, भूमि व भवनों पर कर आदि। वर्तमान राज्य सूची में सम्मिलित विषयों की संख्या 62 है।

Ques 36: किस ऐतिहासिक मामले में उच्चतम न्यायालय ने यह कहा कि कोई भी अविवाहित माँ, बच्चे के पिता को बिना सूचित किए और पिता का परिचय बिना दिए, बच्चे की एकमात्र अभिभावक बनने का आवेदन प्रस्तु कर सकती है ?

  • एबीसी बनाम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (एनसीटी)
  • एस.आर.सुकुमार बनाम एस.सुनाद रघुराम
  • कृष्णमूर्ति बनाम शिवकुमार
  • काॅमन काॅज बनाम भारत संघ

एबीसी बनाम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली ऐतिहासिक मामले में उच्चतम न्यायालय ने यह कहा कि कोई भी अविवाहित माँ, बच्चे के पिता को बिना सूचित किए और पिता का परिचय दिए बिना बच्चे की एकमात्र अभिभावक बनने का आवेदन प्रस्तुत कर सकती है।।

Ques 37: जल निकायों में निम्नलिखित में से किन पोषक तत्वों में वर्द्धित-स्तर के कारण अतिपोषण होता है ?

  • नाइट्रोजन
  • फास्फेट
  • पोटेशियम
  • मैग्नीशियम

जल निकायों जैसे-झील, तालाब से नाइट्रोजन (N,2) जैसे पोषक तत्वों में वर्द्धित-स्तर के कारण अतिपोषण होता है। इन पोषक तत्वों की वृद्धि के कारण जल निकायों (झील तालाब) में जलीय जीवों की संख्या में वृद्धि होती है। जैसे-जैसे इन निकायों की उर्वरता बढ़ती है। वैसे-वैसे पौधे व अन्य प्राणी भी बढ़ने लगते हैं साथ ही इन पोषकों की उपस्थिति के कारण प्लवकीय शैवालों की संख्या में अतिशय वृद्धि होती है, जिससे तालाब व झील में आॅक्सीजन की मात्रा घटने लगती है। इन घटना को शैवाल प्रस्फुटन या ।सहंम ठसववउ भी कहा जाता है। शैवाल प्रस्फुटन के कारण जल की गुणवन्ता घट जाती है तथा इसमें उपस्थित जीवों की मृत्यु हो जाती है।

Ques 38: भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह कहता है, ‘‘राज्य, देश के पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन का और वन तथा वन्य जीवों की रक्षा करने का प्रयास करेगा ?

  • अनुच्छेद-36
  • अनुच्छेद-24
  • अनुच्छेद-48-।
  • अनुच्छेद-12

अनुच्छेद 48 । – राज्य पर्यावरण का संरक्षण करेगा तथा वन व वन्य जीवों की रक्षा करेगा। यह अनुच्छेद 42वें संविधान संशोधन द्वारा 1976 में जोड़ा गया।अनुच्छेद 36-राज्य की परिभाषा का वर्णन।
अनुच्छेद 24-कारखानों आदि में बालक के नियोजन का प्रतिबंध।
अनुच्छेद 12-राज्य की व्यापक परिभाषा का अर्थ।

Ques 39: किसके तत्वावधान में भारत के राष्ट्रपति शपथ ग्रहण करते हैं ?

  • मुख्य चुनाव आयुक्त
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश
  • लोकसभा अध्यक्ष
  • भारत के उप-राष्ट्रपति

भारत के राष्ट्रपति के चुनाव का उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 54 में है। इसके अनुसार राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होता है, जिसे आनुपातिक प्रतिनिधित्व एकल संक्रमणीय मत पद्धति कहा गया है। भारत के राष्ट्रपति को पद की शपथ सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिलाते हैं। इसके अतिरिक्त उपराष्ट्रपति को शपथ राष्ट्रपति द्वारा दिलाई जाती है।

Ques 40: ‘टर्फ रॉक’ किसका एक उदाहरण है ?

  • बाथर्ट चट्टानों का
  • तलछटी चट्टानों का
  • रूपान्तरित चट्टानों का
  • आग्नेय चट्टानों का

 

‘टर्फ रॉक’ जिसे टेप के रूप में भी जाना जाता है, किसी भी गहरे रंग की महीन दाने वाली, गैर-दानेदार घुसपैठ या एक्सटेंसिव आग्नेय चट्टान है। टैप का प्रयोग बाढ़ बेसाल्ट, उदाहरण् क्े लिए डेक्कन टैप और साइबेरियन टैप के लिए भी किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *