April 25, 2024

Application for Leave in Hindi : छुट्टी की अर्जी लिखने का सबसे अच्छा Format और तरीका

Application for Leave in Hindi : छुट्टी की अर्जी लिखने का सबसे अच्छा Format और तरीका– चाहे हम स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी हों या फिर किसी संसथान में काम करने वाले कर्मचारी, हम सभी के लिए सबसे ज़्यादा महत्व्पूर्ण है की हम छुट्टी लेने के लिए अपना अवकाश पत्र (leave application in hindi) जमा करें| अब यह तो हम सभी जानते हैं की अवकाश पत्र (application for leave) औपचारिक पत्र होते हैं, और इन्हें लिखते समय हर नियम का सही से पालन करना होता है, क्योंकि आप इन पत्रों को एक संसथान को जमा कर रहे हैं|

आइये सबसे पहले जानते हैं की औपचारिक पत्र क्या होते हैं|

औपचारिक पत्र : यह ऐसे पत्र होते हैं जो उन्हें लिखे जाते हैं जिनसे हमारा कोई निजी संबंध नहीं होता है। व्यवसाय से सम्बंधित, प्रधानाचार्य को लिखे गए अवकाश या अन्य चीज़ों के प्रार्थना पत्र, सरकारी विभागों को लिखे गए पत्र, आदि औपचारिक पत्र कहलाते हैं। इन पत्रों की भाषा अत्यंत सहज और शिष्टापूर्ण होती है। इन पत्रों को लिखते समय ज़रा सी भी गलती नहीं होनी चाहिए|

application for leave in hindi

तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की आप कैसे (Application for leave in hindi) अवकाश के लिए पत्र लिख सकते हैं और इसे लिखने का सही तरीका क्या है| पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और पता लगाएं की औपचारिक पत्र लिखने के लिए कौन कौन से नियमों का पालन करना आवश्यक है| विद्यार्थियों को अक्सर हिंदी की परीक्षा में यह प्रश्न पूछा जाता है, की औपचारिक पत्र लिखें| अब ऐसे में सबसे पहले यही देखा जाता है की Application for Leave in Hindi   पैटर्न सही से लिखा है| अगर आपका पैटर्न सही है तो आपको पूरे अंक प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता|

इसीलिए आइये सबसे पहले इस लेख के माध्यम से जानते हैं की औपचारिक पत्र होते क्या हैं, और औपचारिक पत्र कैसे लिखें| इस लेख में आपको बताया गया है की छुट्टी के लिए औपचारिक पत्र कैसे लिखें, छुट्टी के लिए फॉर्मल एप्लीकेशन कैसे लिखें, छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र उदाहरण, आदि| इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें और पता लगाएं की अवकाश के लिए औपचारिक पत्र कैसे लिखें|

Application for leave छुट्टी की अर्जी लिखने का सबसे अच्छा तरीका – पत्र लेखन

छुट्टी की ज़रूरत हम सभी को होती है, चाहे हम स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी हों, या फिर कोई कर्मचारी| कभी न कभी हमें छुट्टी की आवश्यकता हो ही जाती है| ऐसे में हमे छुट्टी के लिए संस्थानों में अवकाश पत्र भी जमा कराने होते हैं, क्योंकि जब हम किसी संस्थान से जुड़े होते हैं, तो हम बिना बताये अवकाश नहीं ले सकते, और अगर हम ऐसा करते हैं तो हम संस्थान के नियमों के खिलाफ जा रहे हैं|

ऐसे में अवकाश पत्र लिखते समय बहुत सी बार ऐसा होता है की हम कुछ गलतियां कर देते हैं, और ज़्यादातर ये गलतियां अवकाश पत्र के पैटर्न में होती हैं| इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको छुट्टी मांगने का प्रार्थना पत्र लिखना सिखाने जा रहे हैं| हम यही उम्मीद करते हैं की यह Application for leave in hindi पैटर्न आपको छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने में मदद करेगा|

Formal Letter Format/औपचारिक पत्र पैटर्न

  1. यह पत्र पेज के बायीं तरफ से शुरू होता है
  2. इसमें पहले आप जिन्हें पत्र लिख रहे हैं उनका पद, फिर संतान का नाम, इसके बाद जगह लिखते हैं
  3. इसके बाद एक लाइन छोड़ कर आप दिनांक डालते हैं
  4. फिर आप एक लाइन छोड़ कर विषय लिखते हैं
  5. इसके बाद एक लाइन छोड़ते हैं, फिर जिसे पत्र लिख रहे हैं उन्हें महोदय/ महोदया से सम्बोधित करते हैं
  6. अब आप अपना पत्र लिखना शुरू करते हैं, और सिर्फ ज़रूरी बातें लिखते हैं जैसे छुट्टी लेने का कारण, कब से कब तक छुट्टी चाहिए, और उनसे प्रार्थना करना की वे उनकी अर्ज़ी स्वीकार कर लें
  7. इसके बाद आप उनका आभार प्रकट करते हैं, और अपनी सारी महत्व्पूर्ण जानकारियां लिखते हैं, जैसे आपका नाम, रोल नंबर आदि

Leave Application format औपचारिक पत्र उदाहरण

प्रधानाचार्य को बुखार के कारण अवकाश के लिए लिखा गया प्रार्थना पत्र

सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
(स्कूल का नाम)
(जगह का नाम)

दिनांक – XX महीना XXXX

विषय :- बुखार होने पर अवकाश हेतु आवेदन पत्र

महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 8 (apni kaksha ka naam) की/का छात्रा/छात्र हूँ। और मैं पिछले 2 दिनों से तेज़ बुखार से पीड़ित हूँ। डॉ द्वारा परामर्श लेने पर उन्होंने आराम करने को कहा है और मैं भी अधिक अस्वस्थ महसूस कर रहा हूँ| जिस वजह से मैं दिनांक xx/xx/xxxx से xx/xx/xxxx तक विद्यालय में आने में असमर्थ है| अतः आपसे विनम्र निवेदन है की आप मेरी दो दिनों की छुट्टी स्वीकार करें| इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी।

आपकी आज्ञाकारी
नाम – आपका नाम
कक्षा –
अनुक्रमांक –

GK, GS, Maths, Reasoning Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - Join now

हम उम्मीद करते हैं की जो Application for Leave in Hindi जानकारियां और औपचारिक पत्र पैटर्न हमने आपको इस लेख में प्रदान किया है वह आपके लिए लाभकारी होगा| अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए पेज के साथ जुड़े रहें|

  1. विलोम शब्द
  2. पर्यायवाची शब्द
  3. मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ
  4. हिंदी मात्राएँ
  5. हिंदी वर्णमाला
  6. 1 से 100 तक हिंदी में गिनती

लीव एप्लीकेशन इन हिंदी फॉर स्कूल, मेडिकल लीव एप्लीकेशन इन हिंदी फॉर ऑफिस, लीव एप्लीकेशन इन स्कूल, application for leave in english, हिंदी एप्लीकेशन फॉर्मेट, एप्लीकेशन इन हिंदी मीनिंग, ऑफिस लीव एप्लीकेशन, application for leave in hindi, leave application for office in hindi, sick leave application for school in hindi, application for two days leave in hindi, leave application in hindi for office

6 thoughts on “Application for Leave in Hindi : छुट्टी की अर्जी लिखने का सबसे अच्छा Format और तरीका

  1. सेवा में,
    मानव संसाधन प्रबंध
    Lithium urban technology Kailash complex Vikhroli West___)
    दिनांक: 20__/_05_/_2023___ (तारीख)
    विषय: इस्तीफा पत्र
    आदरणीय महोदय/महोदया,
    मेरा नाम _manik_ है और मैं आपकी कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम कर रहा हूं, अर्थात)। मैं आपकी कंपनी में पिछले _5__महीने____ ) से ​​काम कर रहा हूँ।
    मैं यह पत्र आपको सूचित करने के लिए लिख रहा हूं कि मैं अपने कर्तव्यों से इस्तीफा देने को तैयार हूं। मैं एक ड्राइवर के रूप में आपकी कंपनी के लिए काम कर रहा हूं और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ संभव आउटपुट दिया है, लेकिन _मैं हमेशा के लिए गांव जा रहा हूं इसके लिए__मै इस्तीफा देता हूं ।
    मुझे विश्वास है कि आप इसे त्याग पत्र को समझेंगे।
    __माणिक___

  2. सेवा में,
    मानव संसाधन प्रबंध
    Lithium urban technology Kailash complex Vikhroli West___)
    दिनांक: 20__/_04_/_2023___ (तारीख)
    विषय: इस्तीफा पत्र
    आदरणीय महोदय/महोदया,
    मेरा नाम _manik_ है और मैं आपकी कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम कर रहा हूं, अर्थात)। मैं आपकी कंपनी में पिछले _5__महीने____ ) से ​​काम कर रहा हूँ।
    मैं यह पत्र आपको सूचित करने के लिए लिख रहा हूं कि मैं अपने कर्तव्यों से इस्तीफा देने को तैयार हूं। मैं एक ड्राइवर के रूप में आपकी कंपनी के लिए काम कर रहा हूं और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ संभव आउटपुट दिया है, लेकिन _मैं हमेशा के लिए गांव जा रहा हूं इसके लिए__मै इस्तीफा देता हूं ।
    मुझे विश्वास है कि आप इसे त्याग पत्र को समझेंगे।
    __माणिक___

  3. Dear students / parents

    All students come in school your school is open you will be coming in fast 16 ko khul gaya hai school

    Students and parents in you will be give students

    Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *