September 8, 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस रैंकर उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस (SI) भाग – 2: मानसिक योग्यता परीक्षा


Ques 51: लिंग संवेदनशीलता
आप रास्ते पर चल रहे हैं और किसी मकान से स्त्री के रोने की आवाज सुनाई देती है। आप

firstmock online gk test in hindi ऑनलाइन टेस्ट देने और रिजल्ट के लिए यह क्लिक करें - Online GK Test in Hindi
  • उस घर तक जाएंगे और पता करेंगे कि सबकुछ ठीक ठाक तो है
  • उसे अनदेखा कर देंगे और आगे चले जाएँगे
  • आप ऐसी छोटी-मोटी बातों के लिए समय बर्बाद नहीं करना चाहेंगे
  • आप मुश्किल में पड़ना नहीं चाहेंगे

यदि आप रास्ते पर चल रहे हैं और किसी मकान से स्त्री के रोने की आवाज सुनाई देती है, तो आप उस घर तक जाएंगे और पता करेंगे कि सब कुछ ठीक ठाक तो है। यह कर्तव्य से जुड़े व्यक्ति की अपनी जिम्मेदारी है। इसलिए ऐसा करना हमारा सामाजिक दायित्व भी है। ऐसा करने से व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की परामर्श, सहयोग, चिकित्सकीय मदद अथवा प्रशासनिक मदद दिलाकर सहायता कर सकता है, जो एक नागरिक का कर्तव्य भी है।

Ques 52: मूल कानून
भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?

  • विनोद राय
  • के.जे. बालकृष्णन
  • के.जी. बालकृष्णन
  • सारोश होमी कपाड़िया

प्रश्नकाल 2011 के अनुसार भारत के मुख्य न्यायाधीश सारोश होमी कपाड़िया (एस.एच. कपाड़िया) थे, जिनका कार्यकाल 12 मई 2010 से 28 सितम्बर, 2012 तक था। वर्तमान में 2020 भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश शरदद अरविन्द बोबड़ें हैं, जो 18 नवम्बर, 2019 से कार्यरत हैं। न्यायमूर्ति श्री एच. जे कानिया भारत के प्रथम न्यायाधीश थे। वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश तथा 33 अन्य न्यायाधीश सहित कुल 34 न्यायाधीश है।

Ques 53: अल्पसंख्यकों के प्रति रवैया
सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार इसलिए बनाए गए ताकि

  • अल्पसंख्यकों का विकास हो सके
  • समाज की विविधता को संजोया जा सके
  • अपने राष्ट की रक्षा हो
  • बहुसंख्यकों का विकास हो सके

सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार इसलिए बनाए गए, ताकि अल्पसंख्यकों का विकास हो सके। वह अपनी संस्कृति को बनाए रख सके तथा अपने को असुरक्षित महसूस न करें। भारत विविध संस्कृति वाला देश है, जिसमें हिन्दू समाज सर्वाधिक है। अतः भारत की समाज में विविधता, सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने हेतु अल्पसंख्यकों के संरक्षण सम्बन्धी प्रावधान किए गए हैं।

Ques 54: नुकूलनशीलता
टापका तबादला एक नए राज्य में कर दिया जाता है, जहाॅ का भोजन आपके मूल भोजन से भिन्न है। आप

  • अपना भोजन खुद बनाने का प्रयत्न करेंगे
  • अपने परिवार को नए स्थान पर ले आएंगे
  • वापस तबादले के लिए निवेदन करेंगे
  • काम से इस्तीफा दे देंगे

यदि आपका तबादला एक नए राज्य में कर दिया जाता है जहाॅ का भोजन आपके भोजन से भिन्न है, तो आप अपना भोजन खुद बनाने का प्रयत्न करेंगे। स्वयं को राज्य के साथ सामंजस्य करने का प्रयास करेंगे, क्योंकि एक जिम्मेदार व कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी परिस्थितियों के अनुरूप स्वयं को ढाल कर अपने कर्तव्यों का पालन करता है। यह प्रशासन में कर्मचारी का एक प्रमुख गुण होता है।

Ques 55: साम्प्रदायिक सौहार्द
इनमें से आपकी राय क्या है ?

  • जाति जीवन में सर्वोपरि है
  • मित्रता और स्नेह जाति से परे है
  • किसी को अपनी जाति के विरुद्ध नहीं जाना चाहिए
  • जाति के प्रति ईमानदारी सबसे सुरक्षित मार्ग है

साम्प्रदायिक सौहार्द का मतलब होता है-मित्रता और स्ने, जो जाति से परे है। अर्थात साम्प्रदायिक सौहार्द एक भाईचारे को बढ़ाव देता है, जिसमें जाति विभेद नहीं होता है उसमें मित्रता और स्नेह प्रमुख होता है। सौहार्द एक मजबूर एवं समन्वित समाज को अभिव्क्त करता है। भारत में विभिन्न धर्म व सम्प्रदान के लोग हैं, जिनमें सौहार्द स्थापित है, यही सौहार्द भारत की विविधता में एकता को उजागर करता है।

Ques 56: अपराध नियन्त्रण
यदि किसी प्रदेश में अपराध दर बढ़ रही हो, तो

  • सरकार जिम्मेदार है
  • पुलिस जिम्मेदार है
  • न्याय व्यवस्था जिम्मेदारी है
  • वहां रहने वाले लोग जिम्मेदार हैं

यदि किसी प्रदेश में अपराध की दर बढ़ रही हो, तो इसके लिए पुलिस जिम्मेदार है। प्रदेश में पुलिस का काम अपराध नियन्त्रण करना होता है तथा लोगों को ऐसी गतिविधियों से मुक्त कर स्वच्छ वातावरण देना होता है। अपराध की प्रवृति कई कारणों से बढ़ती है इसके लिए दोनों (सरकार तथा लोगों) को जागरूक होकर काम करना भी महत्वपूर्ण माना जाता है।

Ques 57: साम्प्रदायिक सौहार्द
एक पुलिसमैन को ………….के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए।

  • समाज
  • जाति
  • स्वयं
  • किसी के भी नहीं

एक पुलिसमैन को समाज के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए, क्योंकि उसका कर्तव्य होता है, कि सभी के साथ एकसमान व्यवहार करें, चाहे अपराधी कोई भी हो। अपराध कोई भी करता है। पुलिस मैन कका साम्प्रदायिक सौहार्दही सही अर्थ में उसका निष्ठा, जिम्मेदारियाॅ आदि को उजागर करता है।

Ques 58: लिंग संवेदनशीलता
निम्न मे से आपकी राय क्या है ?

  • महिलाओं को पुरुषों का आदर करना चाहिए
  • पुरुषों को स्त्रियों का आदर करना चाहिए।
  • पुरुषों और स्त्रियों दोनों को एक-दूसरे का आदर और सम्मान करना चाहिए
  • स्त्रियों को अपनी देख-देख स्वयं करनी चाहिए

समाज में बिना लिंग भेदभाव के पुरुषों और स्त्रियों दोनों को एक-दूसरे का आदर एवं सम्मान करना चाहिए। ऐसे करने से समाज में व्यापक लिंगभेद को समाप्त किया जा सकता है। इससे महिलाओं के प्रति समाज में सम्मान बढ़ेगा और समातामूलक समाज को बढ़ावा मिलेगा ।

Ques 59: सम्पर्क की क्षमता
अन्तर्वैयक्तिक संचार के बारे में क्या सोचते हैं ?

  • यह 65% गैर-मौखिक और 35% मौखिक है
  • यह 100 प्रतिशत केवल मौखिक ही है
  • यह 100 प्रतिशत गैर-मौखिक है
  • यह 35 प्रतिशत गैर-मौखिक और 65 प्रतिशत मौखिक है

अन्तर्वैयक्तिक संचार में 65% गैर-मौखिक और 35% मौखिक होता है। संचार संचार से आशय होता है, विचारों व भावनाओं का आदान-प्रदान। यह लिखित, मौखिक आदि रूपों में होता है। इसी प्रकार मौखिक अन्तर्वैयक्तिक संचार शब्दों के माध्यम से तथा गैर-मौखिक अन्तवैयक्तिक, संचार व्यक्ति के हाव-भाव या लिखित रूप के माध्यम से व्यक्त होता हैं। इस प्रकार अन्तर्वैयक्तिक संचार मौखिक दोनों रूपों में होता है। अतः विकल्प (a) सही है।

Ques 60: मानसिक दृढ़ता
एक लम्बा और शक्तिशाली आदमी आपके पास आता है और आपका नाम और ब्यौरा पूछता है। आप

  • बुरा महसूस करेंगे और वहाॅ से हट जाने का प्रयत्न करेंगे
  • तुरन्त भाग खड़ें होंगे
  • शान्ति से उसके प्रश्नों का जवाब देंगे हालांकि आप किसी भी चीज के लिए तैयार होंगे
  • शान्ति से उसके प्रश्नों का जवाब देंगे हालांकि भीतर से आप काँप रहे होंगे

यदि एक लम्बा और शक्तिशाली आदमी आपके पास आता है और आपका नाम और ब्यौरा पूछता है, तो आप शान्ति से उसके प्रश्नों का जवाब देंगे हालांकि आप किसी भी चीज के लिए तैयार होंगे। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को एक जिम्मेदार व जागरूक व्यक्ति की तरह व्यवहार करना चाहिए और विनम्रतापूर्वक कारणों तक भी पहुंचने का प्रयास करना चाहिए।

Leave a Reply