May 1, 2024
sandhi vichhed in hindi

संधि विच्छेद अभ्यास प्रश्न – MCQ टेस्ट Quiz

संधि विच्छेद अभ्यास प्रश्न – MCQ टेस्ट Quiz online, संधि विच्छेद हिंदी व्याकरण में बहुत महत्वपूर्ण भाग है। संधि और संधि विच्छेद दोनों अलग हैं जिनको की इस पृष्ठ पर बताया गया है। तथा संधि के प्रकार, भेद, उदाहरण सहित दिए गए हैं।

यहाँ दिए गए संधि विच्छेदों को यदि आप हल करना चाहते हैं और आपको इनका उत्तर देने में यदि समय लग रहा है तो आप संधि विच्छेद पढ़िए – यहाँ से, और आपको स्पष्ट हो जायेगा की कैसे संधि विच्छेद किया जाता है।

संधि, संधि विच्छेद के प्रकार, भेद, उदाहरण

संधि विच्छेद के कुछ नियम होते हैं जिनको आप ऊपर दिए लिंक में पढ़ सकते हो।

अलंकार किसे कहते हैं?

संधि विच्छेद अभ्यास प्रश्न – MCQ टेस्ट Quiz


Ques 1: अ/आ + अ/आ = ?

  • दोनों

Ques 2: अ + इ = ?

Ques 3: अ + ए = ?

Ques 4: अ + उ = ?

Ques 5: यदि, ऐ + भिन्न स्वर तो ‘ऐ’ का होगा –

  • अय्
  • अव्
  • आय्
  • इनमें से कोई नहीं

आय्

संधि विच्छेद अभ्यास प्रश्न

Ques 6: ‘स्वल्प’ विच्छेद होगा-

  • सु + अल्प
  • सु + लप
  • स्व + ल्प
  • सव + लप

सु + अल्प

Ques 7: ‘स्वागत’ का विच्छेद होगा –

  • स्व + आगत
  • सु + आगत
  • स्व + आगत
  • इनमे से कोई नहीं

सु + आगत

Ques 8: ‘मात्रानंद’ का विच्छेद है-

  • मात्रा + नन्द
  • मात्र + आनद
  • मात्रा + आनन्द
  • मातृ + आनंद

मातृ + आनंद

Ques 9: ‘लाकृति’ का विच्छेद होगा-

  • लृ + आकृति
  • ला + आकृति
  • ल + आकृति
  • इनमे से कोई नहीं

लृ + आकृति

Ques 10: ‘स्वः + ग’ यह …… संधि का उदाहरण है|

  • स्वर संधि
  • विसर्ग संधि
  • व्यंजन संधि
  • ये सभी

विसर्ग संधि

संधि विच्छेद अभ्यास प्रश्न

Ques 11: ‘कभी’ का संधि विच्छेद होगा-

  • क + भी
  • कभ + ई
  • कब + ही
  • इनमे से कोई नहीं

कब + ही

Ques 12: इनमे से कौन सा शुद्ध है?

  • ना + अका = नायिका
  • नै + ईका = नायिका
  • न + इका = नायिका
  • नै + इका = नायिका

नै + इका = नायिका

Ques 13: ‘उच्छिष्ट’ का संधि विच्छेद होगा-

  • उत + शिष्ट
  • उच + छिष्ट
  • उच्छी + ष्ट
  • उछि + ष्ट

उत + शिष्ट

Ques 14: धनुः + टंकार = ……..

  • धनुःटंकार
  • धनुष्टंकार
  • धनुस्तकार
  • धनुस्तंकार

धनुष्टंकार

Ques 15: ‘निरोग’ का विच्छेद है-

  • नी + रोग
  • नीरो + ग
  • निः + रोग
  • निरो + ग

निः + रोग

संधि विच्छेद अभ्यास प्रश्न

Ques 16: ‘सच्चिदानन्द का विच्छेद हैं-

  • सत + चिदानन्द
  • सत् + चिदानन्द
  • सच्चिदा + नंद
  • सत् + चित + आनंद

सत् + चित + आनंद

Ques 17: इनमें से किस्मे महाप्राणीकरण हुआ है?

  • सब + ही = सभी
  • वहाँ + ही = वहीं
  • कान + कटा = कनकटा
  • इनमे से कोई नहीं

सब + ही = सभी

Ques 18: ‘आगम स्वर’ संधि का उदाहरण हैं-

  • जब + ही = जभी
  • रोटी + आँ = रोटियाँ
  • सम + सार = संसार
  • ये सभी

रोटी + आँ = रोटियाँ

Ques 19: इनमे से किसकी वर्तनी शुद्ध है|

  • दुश्शासन
  • निस्सन्देह
  • दुश्शासन व निस्सन्देह दोनों
  • इनमे से कोई नहीं

दुश्शासन व निस्सन्देह दोनों

Ques 20: ष न से मिलने पर _ _ _ होता है।

  • ‘ष’ का ‘स’ में परिवर्तन
  • ‘न’ का ‘ण’ में परिवर्तन
  • ‘ष’ का ‘श’ में परिवर्तन
  • कोई परिवर्तन नहीं होगा।

‘न’ का ‘ण’ में परिवर्तन

Ques 21: यदि ‘इ’ ‘आ’ से मिले तो क्या होगा?

  • ‘या’ बन जायेगा
  • ‘इया’ बन जायेगा
  • ‘य्या’ बन जायेगा
  • ईया बन जायेगा

ईमली

Ques 22: यदि, दर्शन + एक = दार्श्निक तो भूगोल + इक = ?

  • भूगौलिक
  • भुगौलिक
  • भौगोलिक
  • भूगोलिक

भौगोलिक

संधि विच्छेद आपको प्रत्येक परीक्षा में मिलेंगे। यह हिंदी व्याकरण के अंतर्गत आता है और यदि आप आप किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी के लिए तयारी कर रहे हैं, तो संधि विच्छेद उसमे आएगा ही, 1 या 2 प्रश्न संधि विच्छेद के आते ही हैं और यह संधि विच्छेद अभ्यास प्रश्न आपको सिर्फ संधि विच्छेद का अभ्यास नहीं बल्कि संधि विच्छेद कैसे किया जाता है इसका भी अभ्यास कराएँगे।

  1. संधि एवं संधि विच्छेद
  2. अलंकार और उसके प्रकार
  3. विलोम शब्द
  4. पर्यायवाची शब्द
  5. मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ
  6. हिंदी मात्राएँ
  7. हिंदी वर्णमाला
GK, GS, Maths, Reasoning Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - Join now

7 thoughts on “संधि विच्छेद अभ्यास प्रश्न – MCQ टेस्ट Quiz

  1. दस तोपों की सलामी मेरे तरफ से आपको सर जी🌷🌹🙏🏾🙏🏾🙏🏾❤️

  2. अलंकार का 50 प्रश्न का श्रृंखला कराइए 🌷🌹🙏🏾
    टॉपिक वाइज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *