April 26, 2024

Online Maths Test for Competitive Exams in Hindi – गणित ऑनलाइन टेस्ट

Online Maths Test for Competitive Exams in Hindi – गणित ऑनलाइन टेस्ट, Online math test in hindi, is here. ये प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं और इसी प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। आप इसमें से पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते हैं और अन्य प्रश्न जैसे की सामान्य ज्ञान, हिंदी, तर्कशक्ति एवं सामान्य बुद्धिमता और गणित जैसे प्रश्न का अभ्यास कर सकते हैं।

Online Maths Test for Competitive Exams in Hindi – गणित ऑनलाइन टेस्ट

Ques 1: 53 + 63 + 73 +…..+103 का मान होगा

  • रु 2295
  • रु 2425
  • रु 2495
  • रु 2925

रु 2925

Ques 2: कोई व्यक्ति एक साइकिल रु1400 में खरीदता है तथा रु15% की हानि पर बेच देता है। उस साइकिल का विक्रय मूल्य होगा

  • रु1202
  • रु1190
  • रु1160
  • रु1000

रु1190

Ques 3: अर्चना कुछ सामान रु220 में खरीदता है। यदि ऊपरी खर्च रु 15% हो तो वह सामान किस मूल्य से बेचे कि उसे 20% लाभ हो?

  • रु 200
  • रु 303.60
  • रु 185
  • रु 267

रु 303.60

Ques 4: एक चुनाव में एक उम्मीदवार को 52% वोट मिले और वह 122 वोटों से जीता है। जीतने वाले उम्मीदवार को कुल कितने वोट मिले?

  • 1586
  • 1500
  • 1680
  • 1476

1586

Ques 5: राम मोहन से 80% अधिक दक्ष है। यदि मोहन एक कार्य 54 दिनों में करता है, तो राम उस कार्य को कुल कितने दिनों में करेगा?

  • 20 दिन में
  • 30 दिन में
  • 15.5 दिन में
  • 11.2 दिन में

>30 दिन में

Online Maths Test in Hindi – 4eno.in

Ques 6: एक सिनेमा के लिए दर्शकों से पहले दिन रु 20 दूसरे दिन रु 15 तथा तीसरे दिन रु 7 लिए गए। तीनों की उपस्थिति क्रमशः 3ः 5ः 12 थी। प्रति व्यक्ति औसत प्रवेश शुल्क क्या होगा?

  • रु 6.66
  • रु 11
  • रु 10.95
  • रु 12

रु 10.95

Ques 7: 34.7×3.6-4.92/92.3×4.4-6.12 का मान है

  • 2/5
  • 7/10
  • 9/10
  • 3/10

3/10

Ques 8: किसी संख्या का 1/6 उसी संख्या के दोगुने से 44 कम है उस संख्या का 70% होगा।

  • 16.8
  • 18.6
  • 15.7
  • 21.8

16.8

Ques 9: 72+63+53….. श्रेणी में शून्य पद का स्थान कौन-सा होगा?

  • 11वाँ
  • 10वाँ
  • 9वाँ
  • 8वाँ

9वाँ

Ques 10: यदि √(1+27/169)=(1+x/13) हो तो x का मान होगा?

  • 1
  • 3
  • 5
  • 7

1

Ques 11: अजीत अपनी वास्तविक चाल की 3/5 चाल से चलकर जौनपुर से वाराणसी 20 मिनट देर से पहुँचता है। यदि अपनी वास्तविक चाल से चले तो उसे वाराणसी पहुचने में कितना समय लगेगा?

  • 20 मिनट
  • 30 मिनट
  • 35 मिनट
  • 45 मिनट

30 मिनट

Ques 12: कोई राशि साधारण ब्याज द्वारा किसी दर से 3 वर्ष में स्वयं की 7/6 गुनी हो जाती है। ब्याज की प्रतिशत वार्षिक दर है

  • 5 5/9%
  • 1 3/2%
  • 4 3/5%
  • 3 1/2%

1 3/2%

Ques 13: A एक व्यवसाय रु 3500 से आरम्भ करता है। 5 महीने बाद B उसका साझीदार बन जाता है। एक वर्ष दोनों के बीच के लाभ को 2:3 के अनुपात में विभाजित कर दिया जाता है। B का पूजी निवेश होगा

  • रु 8000
  • रु 8500
  • रु 9000
  • रु 9500

रु 9000

Ques 14: एक संख्या को दूसरी संख्या से भाग दिया गया है। यदि भाजक, भागफल का 12 गुना तथा
शेषफल का 5 गुला हो तथा शेषफल 48 हो, तो भाज्य होगा।

  • 4848
  • 5858
  • 6868
  • 7878

4848

Ques 15: संख्या (3127)173 में इकाई का अंक है

  • 1
  • 3
  • 7
  • 9

7

GK, GS, Maths, Reasoning Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - Join now

Online Maths Test for Competitive Exams in Hindi – 4eno.in

Ques 16: A एक कार्य को 18 दिन में पूरा करता है तथा B उसी कार्य को A के आधे समय में पूरा करता है। यदि दोनों साथ मिलकर कार्य करें, तो 1 दिन में काम का कितना भाग पूरा होगा?

  • 1/6
  • 2/5
  • 1/9
  • 2/7

1/6

Ques 17: एक विद्यार्थी ने किसी संख्या को 5/3 से गुणा करने के स्थान पर 3/5 से गुणा कर दिया। परिकलन में त्रुटि का प्रतिशत है

  • 44%
  • 34%
  • 54%
  • 64%

64%

Ques 18: A और B एक ही दिशा मे क्रमशः 40 किमी/घण्टा तथा 50 किमी/घण्टा की गति से चलना प्रारम्भ करते है। यदि यात्रा पूरी करने में A को B से 15 मिनट अधिक लगे, तो यात्रा की कुल दूरी होगी

  • 30 किमी
  • 40 किमी
  • 50 किमी
  • 60 किमी

50 किमी

Ques 19: सोनल ने कुछ रूपये 25% चक्रवृद्धि ब्याज प्रतिवर्ष की दर से उधार लिए। यदि तीन वर्ष के अन्त में वह रु 2500 देती हैं, तो उसने कितने रूपये उधार लिए?

  • रु 2000
  • रु 3080
  • रु 1280
  • रु 2780

रु 1280

Ques 20: 2.8 मी व्यास का एक चक्का 320 चक्करों में कितनी दूरी तय करेगा?

  • 1980 मी
  • 2860 मी
  • 1660 मी
  • 2816 मी

2816 मी

Ques 21: एक सर्कस का तम्बू शंकु के आकार का है। उसके आधार की त्रिज्या 8 मी है। यदि उस तम्बू की ऊचाई 15 मी है, तो तम्बू के लिए कितनी तिरपाल चाहिए?

  • 427 3/7 मी2
  • 188 4/7 मी2
  • 930 मी2
  • 203.34 मी2

427 3/7 मी2

निर्देश (प्र.सं. 72-75) निम्नांकित तालिका में वर्ष 1996 से 2001 तक विभिन्न कम्पनियों के कारखानों में एयर कण्डीशनरों की उत्पादन संख्या दर्शित है। इस तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Ques 22: वर्ष 2000 से वर्ष 2001 में कम्पनी D के कारखानों में एयर कण्डीशनरों के उत्पादन में कितने प्रतिशत की कमी आई है?

  • 80%
  • 50%
  • 25%
  • 20%

80%

Ques 23: वर्ष 2000 में कम्पनी A के कारखाने में उत्पादित एयर कण्डीशनरों में तथा वर्ष 1996 व वर्ष 1998 में इसी कम्पनी के कारखाने में उत्पादित एयर कण्डीशनरों के योग में क्या अनुपात हैं?

  • 1:4
  • 1:1
  • 2:3
  • 1:2

1:2

Ques 24: वर्ष 1996 में उत्पादित एयर कण्डीशनरों की कुल संख्या वर्ष (1996&2001) तक के औसत उत्पादन का कितने प्रतिशत है?

  • 125%
  • 121%
  • 101.35%
  • 115%

101.35%

Ques 25: दिए गए वर्षो में सर्वाधिक उत्पादन किस वर्ष आँका गया है?

  • 1997
  • 2000
  • 1998
  • 2001

2001

Math Mock Test in Hindi | बेसिक मैथ इन हिंदी

Reasoning Questions in Hindi – 1

SSC GD Online Test in Hindi – सामान्य बुद्धिमता

SSC GD Mock Test in Hindi

GK Online Test in Hindi

Vilom Shabd in Hindi

online maths test for competitive exams in hindi

2 thoughts on “Online Maths Test for Competitive Exams in Hindi – गणित ऑनलाइन टेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *