April 19, 2024
UPI क्या है?

UPI क्या है? एक दिन में सिर्फ भारत में कितनी ट्रांसक्शन्स होती हैं?

UPI क्या है? एक दिन में सिर्फ भारत में कितनी ट्रांसक्शन्स होती हैं? यदि में आपको कहूँ कि आप मुझे 10 किलोमीटर दूर तक अपनी गाडी से छोड़ दो और किराये में मैं आपको चावल दूंगा, तो शायद आप मुझे मना करोगे और मुझसे किराये के लिए पैसे मांगोगे।

लेकिन अगर हम समय में 6000 ई.पू. चले तो उस समय आप मुझसे चावल लेने के लिए सहमत हो जाते, क्योंकिलेन देन के लिए रुपये या मुद्रा जैसी कोई माध्यम नहीं था, लेकिन लेन दें तो तब भी होता था, तो बार्टर सिस्टम में लोग वस्तुओं का आदान प्रदान करते थे और इसी माध्यम से जीवन चलता था.

बार्टर सिस्टम के बाद यहूदियों ने एक मुद्रा बनायीं जिसे शेकेल कहा जाता था, उसके बाद 650 ई.पू. और 600 ई.पू. के समय लेन देन के लिए सोने और चांदी का प्रयोग होने लगा। फिर बने धातु के सिक्के और सिक्कों के बाद नोट।

लेकिन अब ज्यादा पैसों को लाना लेजाना जोखिम भरा लगने लगा और खोज हुई चेक की, चेक बुक से डायरेक्ट एक बैंक के कहते से दूसरे बैंक में पैसे भेजे जाने लगे। लेकिन पैसा बिना बैंक जाए दूसरे के अकाउंट में कैसे भेजा जाए?

इस आईडिया ने राल्फ श्नाइडर और फ्रैंक मैकनामारा (Ralph Schneider and Frank McNamara) के मन के आविष्कार को जन्म दिया। इसके बाद, debit card, credit card, shopping कार्ड सब शामिल थे लेकिन अभी भी लेन देन की दुनिया में रेवोलुशन आना बाकी था।

1996 में अमेरिका में ऑनलाइन बैंकिंग सेवा शुरू होने के बाद थोड़ा सा बदलाव आना शुरू हुआ, लेकिन हमारे देश में यह अभी भी मुश्किल था क्योंकि साक्षरता और जागरूकता इतनी अधिक नहीं थी और उसका उपयोग करना भी मुश्किल था और लोगो के मन में यह दर था की अगर किसी ने पैसे निकल लिए तो? या किसी गलत अकाउंट में पैसे चले गए तो? और लोगो का यह दर जायज भी था, पहली बार पैसे भेजने पर आपके मन में भी इस प्रकार के प्रश्न आते होंगे। लेकिन एक सिस्टम ऐसा आया की लोगो का यह डर धीरे धीरे ख़तम होने ख़त्म लगा।

वैसे तो जिस सिस्टम की हम बात करने वाले हैं वो भी इंटरनेट बैंकिंग का ही हिस्सा है लेकिन उसमे आपको ज्यादा प्रोसेस फॉलो नहीं करने पड़ते हैं, और वह सिस्टम है UPI (Unified Payment Interface) और हिंदी में इसे एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस ya इंटरफेस कहते हैं.

आखिर UPI क्या है?

छोटी सी शुरुआत होती है 2009 में जब गवर्नमेंट ने कहा की देश में चल रहे सारे पेमेंट सिस्टम को एक साथ लाया जाए और फिर 3 साल बाद 2012 में सरकार ने 4 साल का लक्ष्य रखा की देश में एक सुरक्षित, आसान और अपने देश का ही पेमेंट सिस्टम बनाया जाए। आपको जानकर हैरानी होगी कि UPI ग्रीन इनिशिएटिव का एक हिस्सा है। क्योंकि सरकार देश के अंदर लेनदेन के कारण हो रहे कागज के उपयोग को कम करके पर्यावरण को अधिक नुक्सान नहीं पहुँचाना चाहती थी।क्या है? एक दिन में सिर्फ भारत में कितनी ट्रांसक्शन्स होती हैं?

11 अप्रैल 2016 को आरबीआई के तत्कालीन गवर्नर डॉ. इसे गवर्नर रघुराम जी राजन द्वारा UPI को लॉन्च किया गया था।

UPI के द्वारा आप बैंक खाते, मोबाइल नंबर, QR कोड और VPA (वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) वीपीए आपके खाते का पता होगा जो प्रत्येक यूजर के लिए अलग अलग होता है।

अब जानते हैं UPI के कुछ रोचक तथ्य –

  1. 2016 में, 11 अप्रैल से लेकर 31 दिसंबर तक कुल 8,93,07,00000 रुपये की ट्रांसेक्शन हुई थी, यानि की जितनी पेमेंट 2016 में 265 दिनों में हुई थी उतनी ट्रांसेक्शनस 2022 में सिर्फ 5 दिनों में हो जाती है। तो यह बैंकिंग इंडस्ट्री में आया एक रेवोलुशन है लेकिन अभी बात हो रही है सिर्फ हमारे भारत की।
  2. अगर 2022 में UPI ट्रांसेक्शन्सस की और नजर डालें तो एक महीने में 453 करोड़ और एक दिन में लगभग 1.5 अरब की ट्रांसेक्शन्स हो जाती है।
  3. आप एक दिन की औसत ट्रांसेक्शन कितने रुपये की करते हो? ये प्रत्येक के लिए अलग हो सकता है कोई 100 रुपये एक दिन की औसत उपि ट्रांसेक्शन करता होगा तो कोई 10000, लेकिन NPCI (National Payment corporation of India) की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रति व्यक्ति 1849 रुपये की ट्रांसेक्शन्स होती है।
  4. आपने कितने बैंको के नाम सुने होंगे? ज्यादा से ज्यादा 20, 30 ya 40 ya fir 50? लेकिन फ़रवरी 2022 तक UPI से कुल 304 बैंक जुड़ चुके हैं।
  5. आपके फोनपे, गूगल पे, पेटीएम, भीम, या अमेज़न पे, तो सुना होगा लेकिन इसके अलावा भी 20 और ऐप्स हैं जिनसे आप सुरक्षित ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, भारत में ऐसे कुल 25 ऐप हैं जो यूपीआई को सपोर्ट करते हैं।
  6. भारत ने 2021 में सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैण्ड, फिलीपींस, वियतनाम, कम्बोडिया, हांगकांग, ताइवान, दक्षिण कोरिया यूपीआई या डिजिटल पेमेंट पॉलिसी पर साइन केआर लिए हैं, या 2022 से जापान के साथ भी टाइप करने को लेकर बधि है और एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है।
  7. आप जब तक यह पोस्ट पूरा पढ़ रहे हो तब तक UPI के 1,56,250 ट्रांसेक्शन हो चुके होंगे।

Amazing facts about Elephant

GK, GS, Maths, Reasoning Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - Join now

Truth and Dare Questions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *