Amazing facts about Elephants in hindi, हाथीयों के बारे में Amazing Facts, ऐसे फैक्ट्स जो 95% लोग नहीं जानते होंगे, यहाँ जानिए हाथियों के बारे में रोचक तथ्य तो पहले बात करते हैं हाथी के बारे में या सबसे पहले आपको बता दे की हाथियों की तीन प्रजातियों को मान्यता दी गई है। जिसमे कि अफ्रीकी झाड़ी हाथी, अफ्रीकी वन हाथी और एशियाई हाथी शामिल हैं।तो पहले आपको बता दें कि की हाथियों की तीन प्रजातियों को मान्यता दी गई है जिसमे कि
-
- अफ्रीकी झाड़ी हाथी
- अफ्रीकी वन हाथी और
- एशियाई हाथी शामिल हैं।
Amazing facts about Elephants in hindi
1 – आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी “हाथी के दांत खाने के अलग या दिखाने के अलग”. तो पहला फैक्ट यही है की उनके दो आगे के दिखने वाले दांत जीवन भर बढ़ते रहते हैं। आप हाथियों के बड़े दातों से थोड़ा बहुत अंदाजा लगा सकते हैं की हाथी की उमर क्या होगी।
2 – हाथी एक दूसरे की तुरही की आवाज 8 किमी दूर तक सुन सकते हैं, तो उनकी सुनने की क्षमता बहुत अच्छी होती है।
3 – अब तक के रिकॉर्ड पर सबसे बड़े हाथी का वजन लगभग “10,886 किलोग्राम” था, 10886 का मतलब प्रति व्यक्ति औसत अगर वजन 65 किलोग्राम लगाया जाए तो इस हाथी का वजन 168 लोगो के बराबर था, इसकी ऊंचाई 13 फीट यानि 3.96 मीटर थी।
4 – पिछली शताब्दी में लगभग पिछले 100 सालों में 90% अफ्रीकी हाथियों को हाथी दांत के लिए मार दिया गया, और आज वहां अनुमानित 415,000 जंगली हाथी जीवित हैं, यानि मारी गई हाथियों की संख्या हजारो नहीं बाकि लाखों में रही होगी।
5 – जब मनुष्य का बच्चा पैदा होता है, तो उसे आंख खोलने में ही कितने दिन लगते हैं, फिर फिर खड़ा होने में उसे 8-10 महीने से ज्यादा समय लगता है, पर हाथी के बच्चों के साथ ऐसा बिलकुल भी नहीं है, वो अपने पैदा होने के लगभग 20 मिनट के भीतर खड़े हो जाते हैं और 1 घंटे में चलने भी लगते हैं। है ना दिलचस्प अगर ऐसा हमारे साथ होता तो कितना मजा आता, लोग घर में नए बच्चे को देखने नहीं जाते बल्की नया बच्चा खुद रिस्तेदारों को मिलने जाता, या रिस्तेदार कितना सरप्राइज होते की ये कब हुआ?
6 – खाने के मामले में तो क्या ही कहना आपने सुना होगा की ये पालना तो हाथी पालने जैसा है, लोग ऐसा क्यों कहते होंगे? तो हाथी एक दिन में औतन 150 किलो के आस पास का खाना खाता है, सोचिए आप परिवार में 6 लोग हैं या आप तय करते हो की हम सुबह, दिन और शाम तीनो समय चावल खाएंगे और आप एक समय पर 1 किलो चावल पकाते हो। तो आपको हाथी के एक दिन के बराबर खाना खाने में 50 दिन का समय लग जायेगा।
7 – आपकी त्वचा कितनी मोटी है? आपको क्या इस बात का कोई अंदाज है? अगर नहीं है तो में आपको बता दूँ कि बता रहा है कि औसत मनुष्य की त्वचा 0.2 सेमी से 0.4 सेमी तक मोटी होती है, लेकिन हाथी की त्वचा आपकी त्वचा के 10 गुना तक मोटी होती है।
8 – हर दिन हाथी दांत के लिए लगभग 100 हाथियों को मारा जाता है। अब आप सोच रे होंगे की हाथी दन्त का करते क्या हैं। हाथी दन्त महंगे आभूषण, सजावट की वास्तु और पियानो के लिए तथा मॉडर्न समय पर यह एयरप्लेन (हवाई जहाज) और राडार में प्रयुक्त होने वाले कुछ पार्ट्स में उपयुक्त किये जाते हैं।
9 – आपने कभी सोचा है की इंसान के अलावा किस स्तनधारी प्राणी की ठुड्डी होती है? हाथी ही एक ऐसा स्तनधारी प्राणी है जिसकी ठुड्डी होती है।
आपको ये elephants Amazing facts कैसे लगे ऐसे ही फैक्ट्स जानने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और आप इस ब्लॉग पर ऐसे facts पढ़ भी सकते हैं।