April 16, 2024

Maths Mock Test in Hindi – गणित का ऑनलाइन टेस्ट

Maths Mock Test in Hindi – गणित का ऑनलाइन टेस्ट, यहाँ दिए गए प्रश्न (Railway group d, ssc gd, police and other competitive exams) रेलवे ग्रुप डी, जीडी, पुलिस एसएससी एवं अन्य प्रतियोगिता प्रश्नों में पूछे गए हैं। और ये सभी प्रश्न और इनका पैटर्न परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के समान है।

Maths Mock Test in Hindi – गणित का ऑनलाइन टेस्ट

GK, GS, Maths, Reasoning Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - Join now

Ques 1: किसी कक्षा के प्रत्येक बेंच पर 4 विद्यार्थी बैठाए जाते हैं, तो 4 बेंच खाली रह जाती हैं और यदि प्रत्येक पर 3 विद्यार्थियों को बैठाया जाए, तो 4 विद्यार्थियों को खड़ा रहना पड़ता है। कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?

  • 64
  • 36
  • 48
  • 56

64

Ques 2: 400 और 700 के बीच 17 के गुणजों की कितनी संख्याएँ है?

  • 17
  • 18
  • 14
  • 22

18

Ques 3: वह कौन सी छोटी संख्या है जिसमें 15, 27, 35 और 42 द्वारा भाग दिए जाने पर सदैव 7 शेष बचता हैं?

  • 1276
  • 1897
  • 2087
  • 2167

1897

Ques 4: 8*4 एक तीन अंको की संख्या है जिसमें एक अंक गायब है। यदि वह संख्या 6 से पूर्णतः भाज्य हो तो * के स्थान पर कौन सा अंक आएगा?

  • 0
  • 1
  • 2
  • 4

6 से विभक्त होने वाली संख्या 2 तथा 3 से विभक्त होनी चाहिए। ऐसी संख्या 804 होगी।

Ques 5: (256)0.16 × (256)0.09 का मान हैं

  • 256.25
  • 64
  • 16
  • 4

4

Ques 6: (0.05×0.05×0.05-0.04×0.04×0.04)/(0.05×0.05+0.002+0.04×0.04) का मान है

  • 1
  • 0.1
  • 0.01
  • 0.001

0.01

Ques 7: पिता व पुत्र की आयु का अनुपात 7:3 है। उनकी आयु का गुणनफल 756 है। छः वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात होगा

  • 3:4
  • 1:2
  • 2:3
  • 4:3

2:3

Maths Mock Test in Hindi

Ques 8: यदि a का x% = b का y% हो, तो b काz% बराबर हैं

  • aकाxy/z%
  • aका(xy/z)%
  • xb/100
  • इनमें से कोई नहीं

aका(xy/z)%

Ques 9: पाँच क्रमागत संख्याओं का औसत द है। इनमें आगे की दो और संख्याओं को सम्मिलित किए जाने पर औसत में

  • 4 की वृद्धि होगी
  • 2 की वृद्धि होगी
  • 3 की वृद्धि होगी
  • 1 की वृद्धि होगी

1 की वृद्धि होगी

Ques 10: यदि 2x = 3y = 6-z हो, तो 1/x + 1/y + 1/z का मान है

  • 3
  • 1
  • 2
  • 0

0

Ques 11: A की आयु अपने पिता की आयु का छठा भाग हैं। 10 वर्ष बाद A के पिता की आयु B की आयु से दोगुनी होगी। यदि B का 8वाँ जन्मदिन 2 वर्ष पूर्ण मनाया गया हो तो A की वर्तमान आयु क्या हैं?

  • 62/3 वर्ष
  • 30 वर्ष
  • 24 वर्ष
  • इनमें से कोई नहीं

इनमें से कोई नहीं

Ques 12: कुछ मजदूर किसी कार्य को 60 दिनों में समाप्त कर सकते हैं। यदि 8 मजदूर और अधिक होते, तो यह कार्य पूर्ण होने में 10 दिन कम लगते। प्रारम्भ में कितने मजदूर काम पर लगे?

  • 20
  • 40
  • 30
  • 15

40

Ques 13: यदि m तथा n ऐसी पूर्ण संख्याएँ हैं कि mn = 121, तब (m-1)n+1 का मान है

  • 10
  • 10000
  • 1000
  • 100

1000

Ques 14: यदि 1/3.125 = 0.32 हो, तो 1/0.0003125 का मान है

  • 3.2
  • 32
  • 320
  • 3200

3200

Ques 15: एक सैनिक कैम्प में 850 ग्राम प्रति व्यक्ति की दर से दिए गए जाने पर, 3300 सैनिकों के लिए 32 दिन की खाद्य साम्र्रगी 17 दिन और चलेगी। नये आने वाले सैनिकों की संख्या क्या हैं?

  • 1100
  • 1500
  • 1700
  • 1200

1700

Maths Mock Test in Hindi

Ques 16: एक व्यक्ति 6 घण्टे, 5 किमी/घण्टा की चाल से तथा 12 घण्टा, 4 किमी/घण्टा की चाल से यात्रा करता है। उसकी औसत चाल क्या है?

  • 4 1/3 किमी/घण्टा
  • 8 किमी/घण्टा
  • 7 किमी/घण्टा
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

4 1/3 किमी/घण्टा

Ques 17: एक घन तथा इसमें ठीक तरह से पूरा फिट हो जाने वाले गोले के आयतनों का अनुपात क्या होगा?

  • 4:π
  • ½
  • 2:π
  • 6:π

6:π

Ques 18: यदि a/4=b/5=c/9 हो, तो a+b+c/c का मान होगा

  • 4
  • 6
  • 2
  • 1

2

Ques 19: रु4.40 प्रति किमी वाले गेहूँ में रु 5.20 प्रति किग्रा काला कितना गेहूँ मिलाया जाए कि कुल 30 किग्रा गेहूँ बेचने पर रु144.80 प्राप्त हों?

  • 15 किग्रा
  • 17 किग्रा
  • 19 किग्रा
  • 16 किग्रा

16 किग्रा

Ques 20: रु 200 का 2 वर्षों में 20% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज एवं आधारण ब्याज का अन्तर है

  • रु 8
  • रु 12
  • रु 14
  • रु 16

रु 8

Ques 21: दो संख्याओं के अन्तर का छः गुना 78 है तथा उनके योग का पाँचवाँ भाग 15 है, तो संख्याएँ क्या है?

  • 45,30
  • 43,32
  • 44,31
  • 40,27

43,32

Ques 22: 1.2/(0.6-0.25/0.75)+45 का मान है

  • 10
  • 6.5
  • 24.5
  • 14.5

14.5

निर्देश (प्र.सं. 73-75) दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
किसी नगर की जनसंख्या 360000 है। उसके विभिन्न व्यवसायी निम्नांकित पाई आरेख में प्रतिशत किए गए है।

Ques 23: कृषि की अपेक्षा नौकरी में कितने अधिक व्यक्ति लगे हैं?

  • 12000
  • 10000
  • 120000
  • 1200

12000

Ques 24: कुल जनंसख्या का कितने प्रतिशत परिवहन व्यवसाय में है?

  • 24%
  • 7.2%
  • 2.4%
  • 6.6%

6.6%

Ques 25: नौकरी तथा परिवहन में लगे व्यक्तियों की संख्या का योग निम्न व्यवसायों में से किसके योग के बराबर है?

  • कृषि तथा परिवहन
  • व्यापार तथा उद्योग
  • कृषि तथा व्यापार
  • उद्योग तथा कृषि

कृषि तथा परिवहन

Subjects Online Test link
हिंदी (Hindi) Hindi online test
गणित (Maths) Maths online test
तर्कशक्ति (Reasoning) Reasoning online test
सामान्य ज्ञान (GK) General Knowledge online Test
विलोम शब्द (Opposite Words) Vilom shabd in Hindi
पर्यायवाची शब्द (Synonyms) Paryayvachi in Hindi
मुहावरे (Idioms) Muhavare in Hindi

One thought on “Maths Mock Test in Hindi – गणित का ऑनलाइन टेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *