May 1, 2024

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल पुलिस प्रैक्टिस सेट 1 – (सामान्य ज्ञान एवं सामयिक विषय)


Ques 11: कान का परदा किस जीव में नहीं होता ?

  • सांप
  • कछुआ
  • टुऐट्रा
  • भेक (टोड)

कान के मुख्यतः तीन भाग होते हैं- बाहरी, मध्य एवं भीतरी कान बाहरी कान पिना तथा श्रवण वाहिकाओं से बना होता है। मध्य कान में वायु होता है तथा तीन छोटी हड्डियाँ होती है। कान का परदा मध्य कान की झिल्ली है। साॅप में कौन का परदा नहीं पाया जाता है।

Ques 12: ब्रायोफाइटा को प्रायः उभयचर पादप क्यों कहा जाता है ?

  • वे मेंढ़क जैसे लगते हैं
  • वे जल और थल दोनों में पाए जाते हैं
  • उनमें आवासीय अभिरूचि नहीं होती
  • वे कीटों का भक्षण कर सकते हैं

ब्रायोफाइट सरल, छोटे पौधे होते हैं तथा ये जमीन या पेड़ से ततुमय राइजोड्स द्वारा जुडे होते हैं।

Ques 13 : सम्बन्धित माध्य युग्म के क्रान्तिक कोण से अधिक आपतन कोण पर सघन से विरल माध्यम की ओर जाने वाली प्रकाश किरण क्या करती हैं ?

  • परावर्तन
  • अपवर्तन
  • विवर्तन
  • समग्र आन्तरिक परावर्तन

संबंधित माध्य युग्म के क्रातिक कोण से अधिक आपतन कोण पर सघन से विरल माध्यम की ओर जाने वाली प्रकाश किरण का पूर्ण आंतरिक परावर्तन हो जाता है ?

Ques 14: चुम्बकन की विधि क्या है ?

  • चुम्बकन की विधि क्या है ?
  • चुम्बक पर प्रहार करना
  • इसके बीच से दिष्ट धारा को गुजारना
  • इसके बीच से प्रत्यावर्ती धारा को गुजारना

चुम्बक पर प्रहार करना चुम्बकन की एक विधि है। चुम्बक को क्वाइल से लपेटकर विद्युत धारा प्रवाहित करने पर भी चुम्बकीय क्षेत्र का निमार्ण किया जा सकता है।

Ques 15: विंडोज में एड/रिमूव प्रोग्राम, एड न्यू हाईवेयर, मोडम आदि जैसे आइकॉन किसमें रहते हैं ?

  • टास्क बार
  • कंट्रोल पैनल
  • नेटवर्क नेबरहुड
  • माई कम्प्यूटर

विंडोज में एड/रिमूव प्रोग्राम्स, एंड न्यू हार्डवेयर, मोडम आदि जैसे आइकन कंट्रोल पैनल में आते है।

Ques 16: विषम शब्द पहचानिए।

  • इंटरनेट एक्सप्लोरर
  • नेटस्केप
  • मोजिला
  • एक्सेल

एक्सेल अन्य तीनों से भिन्न है। इटरनेट एक्सप्लोरर, नेटस्केप एवं मोजिला नेविगेटिंग प्रोग्राम हैं। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक स्प्रेटशीट एप्लीकेशन है।

Ques 17: क्लोरोफिल में क्या पाया जाता है ?

  • Ca2+
  • M2+
  • Fe2+
  • Al3+

क्लोरोफिल एक हरित लवक है जो प्रायः सभी पौधो में पाया जाता है। इसमें मैग्नीशियम आयन होता है।

Ques 18: रेडियोधर्मी तत्व किसका उत्सर्जन करते हैं

  • रेडियों तंरगें
  • अवरक्त तरंगें
  • पराबैंगनी तरंगें
  • α,β तथा γ का विकिरण

रेडियोधर्मी तत्व अल्फा (a), बीटा β, एवं गामा (γ) विकरणों का उत्सर्जन करते हैं। रेडियोधर्मी तत्वों के उत्सर्जन की प्रकृति का अध्ययन रदरफोई ने एक प्रयोग के माध्यम से किया।

Ques 19: निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन प्रति ऑक्सीकारक है ?

  • विटामिन-सी
  • Cविटामिन-के
  • विटामिन-बी
  • विटामिन-डी

विटामिन-बी12 में कोबाल्ट होता है। इसकी अल्पता से पर्निसियस एनीमिया तथा जीभ एवं मुँह में जलन होती है। विटामिन A. विटामिन C तथा विटामिन E प्रति ऑक्सीकारक हैं।

Ques 20: क्रूड ऑयल को कभी-कभी मधुर क्यों कहा जाता है ?

  • यह शर्करा के घुलने से स्वाद में मधुर होता है
  • यह सल्फर का अंश कम होने से कुछ मधुर होता है
  • यह कम अम्लीय होता है
  • यह कम क्षारीय होता है

क्रूड ऑयल में हाइड्रोजन सल्फाइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड का अशं कम होने से यह कुछ मधुर हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *