April 18, 2024

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल पुलिस प्रैक्टिस सेट 1 – (सामान्य ज्ञान एवं सामयिक विषय)


Ques 61: केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्रिमंडल सदस्य का पद निम्नलिखित में से किस को मिलता है ?

  • उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश
  • भारत सरकार का सचिव
  • प्रधानमंत्री का राजनीतिक सलाहाकार
  • योजना आयोग का उपाध्यक्ष

प्रधानमंत्री के पदेन अध्यक्ष होने के साथ, नीति आयोग में एक नामजद उपाध्यक्ष भी होता है, जिसका रैक एक कैबिनेट मंत्री के बराबर होता है।

Ques 62: आंग सान सू की कहाँ की मूल निवासी हैं ?

  • चीन
  • म्यांमार
  • अरुणाचल प्रदेश
  • तिब्बत

आंग सान सू की म्यांमार (बर्मा) में लोकतंत्र की स्थापना के लिए संघर्ष कर रही प्रमुख राजनेता है। 19 जून, 1945 को रंगून में जन्मी आंग सान लोकतांत्रिक तरीके से चुनी प्रधानमंत्री, प्रमुख विपक्षी नेता और म्यांमार की नेशनल लीग फार डेमोक्रेसी की नेता है।

Ques 63: काराकोरम राजमार्ग निम्नलिखित में से किस देश-युग्म को जोड़ता है ?

  • भारत-नेपाल
  • चीन-चीन
  • भारत- पाकिस्तान
  • चीन- पाकिस्तान

कराकोरम पर्वत श्रृंखला को खुनजेराब(Khunjerab) दर्रे से पार करते हुए कराकोरम राजमार्ग चीन और पाकिस्तान को एक-दूसरे से जोड़ता है। यह विश्व में सबसे ऊँचा अंतर्राष्ट्रीय सड़क मार्ग है।

Ques 64: 5% जल वाले एथनाॅल को कहते हैं

  • तनु ऐल्कोहाॅल
  • पावर ऐल्कोहाॅल
  • परिशोधित स्पिरिट
  • परिशुद्ध ऐल्कोहाॅल

अनवरत आसवन के माध्यम से शुद्ध किए गए ऐल्कोहाॅल को परिशोधित ऐल्कोहाॅल कहते हैं जो मुख्यतः उच्च केंद्रित इथेनॉल होता है। इसमें आमतौर पर 95% मात्रा शराब की और 5% पानी की होती है।

Ques 65: 3 : ब्राजील धारा के पूर्व की ओर चलते रहने को कहते हैं

  • दक्षिण अटलांटिक अपवाह
  • पावर ऐल्कोहाॅल
  • परिशोधित स्पिरिट
  • परिशुद्ध ऐल्कोहाॅल

तीव्रगामी पछुवा पवनों के प्रभाव से ब्राजील धारा तथा फॉकलैंड धारा का संयुक्त कल पश्चिम से पूर्व की ओर ड्रिफ्ट के रूप में बहने लगता है। इसे दक्षिणी अटलांटिक महासागरीय ड्रिफ्ट कहते हैं।

Ques 66: संचार उपग्रहों का प्रयोग किया जाता है

  • केवल संचार संकेत प्राप्त करने के लिए
  • संचार संकेत प्राप्त करने और पुनः प्रेषित करने के लिए
  • केवल प्राकृतिक संसाधनों की जानकारी देने के लिए
  • केवल संचार संकेत प्रेषित करने के लिए

पृथ्वी का चक्कर लगाने वाले वे सभी अंतरिक्ष यान सचार उपग्रह है जो रेडियो आकृति संकेत के प्रवर्तन या उपग्रह पृथ्वी पर किसी स्टेशन से माइक्रोवेव सिग्नल प्राप्त करता है (अपलिंक) और उसे ग्रवर्धित कर एक अन्य आवृति पर वापस भेजता है (डाउनलिंक)। संचार उपग्रह भू-स्थैलिक कक्षा में स्थित होता है अर्थात् यह उसीस गति से कक्षा में घूमता है जिस गति से पृथ्वी परिग्रहण करती धरातल के सापेक्ष उपग्रह समान स्थिति में रहता है।

Ques 67: टोडा कहाँ पाए जाते हैं ?

  • तमिलनाडु
  • राजस्थान में
  • अरुणाचल प्रदेश में
  • मध्य प्रदेश में

टोडा लोग तमिलनाडु के पृथक नीलगिरी पठार पर रहने वाले छोटे-से देहाती समुदाय हैं। टोडा समुदाय की जमीन आज नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है।

Ques 68: ‘व्हाई सोशलिज्म’ पुस्तक किने लिखी थी ?

  • महात्मा गाँधी
  • आर्चाय नरेंद्र देव
  • एम.एन. राॅयतः
  • जयप्रकाश नारायण

‘वाह सोशलिस्ट’ नामक पुस्तक की रचना जयप्रकाश नारायण द्वारा 1932 में की गई। इस पुस्तक में उन्होंने यह दर्शाया कि क्यों समाजवाद भारत के लिए उपयुक्त है वर्ष 1934 में जयप्रकाश और उनके साथियों ने मिलकर कांग्रेस समाजवादी पार्टी नामक दल का गठन किया जिसके अध्यक्ष श्री आचार्य नरेन्द्र देव थे।

Ques 69: विश्व भर से समाप्त कर दिया गया रोग है

  • कुष्ठ रोग
  • पोलियो मेरुरज्जुशोथ (पोलियोमाइलिटिस)
  • छोटी माता
  • चेचक

पूरी 19वीं तथा 20वीं सदी में चले टीकाकरण अभियानों के चलते दिसम्बर 1979 में चेचक रोग का पूर्ण उन्मूलन हुआ। आज तक के इतिहास में केवल यही ऐसा संक्रामक रोग है जिसका पूर्ण उन्मूलन हुआ है।

Ques 70: अनिवासी भारतीय (एनआरआई) दिवस अंकित किया जाता है

  • 9 जनवरी को
  • 17 जनवरी को
  • 19 जनवरी
  • 7 जनवरी को

9 जनवरी को प्रवासी भारतीय के रूप में मान्यता दी गई है क्योंकि इसी दिन 1915 में महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे और अंततः दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों और औपनिवेशिक शासन के तहत लोगों के लिए और भारत के सफल स्वतंत्रता संघर्ष के लिए प्रेरणा बने। प्रवासी भारतीय दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 2003 से हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *