March 29, 2024

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल पुलिस प्रैक्टिस सेट 1 – (सामान्य ज्ञान एवं सामयिक विषय)


Ques 21: ‘ए सोल्जर्स जनरल’ पुस्तक के लेखक कौन है ?

  • जनरल वी0के0 सिंह
  • जनरल जे0जे0 सिंह
  • एडमिरल निर्मल कुमार वर्मा
  • एयर चीफ मार्शल ए0के0 ब्राउन

जनरल जेजे सिंह ने ‘ए सोज्जर्स जनरल’ नामक पुस्तक लिखी हैं।

Ques 22: शिव कुमार शर्मा किस वादन के लिए प्रसिद्ध हैं ?

  • संतूर
  • सितार
  • सरोद
  • बांसुरी

शिव कुमार शर्मा एवं तरुण भट्टाचार्य प्रसिद्ध संतूर वादक हैं।
सितार: अब्दुल हालिम जाफर खान, बुद्धातिय मुखर्जी, हर शंकर भट्टाचार्य, निखिल बनर्जी, रईस खान, पंडित रविशंकर, उमा शंकर मिश्रा, विलायत खान आदि।
सरोद: अली अकबर खान, अलाउद्दीन खान, अमजद अली खान, बहादुर खान, बहादुर खान, शरण रानी, जरीन एस शर्मा आदि।
बाँसुरी: हरिप्रसाद चैरसिया, पन्नालाल घोष, टीआर महालिंगम।

Ques 23: होमरूल आन्दोलन के सन्दर्भ में कौन-सा कथन असत्य है ?

  • इसका नेतृत्व लोकमान्य तिलक तथा एनी बिसेन्ट द्वारा किया गया
  • तिलक एवं एनी बिसेन्ट ने अपने-अपने पृथक लीग की स्थापना की
  • होमरूल लीग आन्दोलन भारत की विश्व युद्ध-IIकी प्रतिक्रिया थी
  • एनी बिसेन्ट ने पृथक होमरूल लीग जार्ज एन्डूल के साथ स्थापित किया

प्रैल, 1916 में तिलक ने इंडियन होमरूल लीग की स्थापना की और उसके पाँच महीनों के बाद सितम्बर 1916 में श्रीमती एनी बेसेन्ट ने हामरूल लीग स्थापित की। होमरूल आंदोलन के दो दूरगामी राजनीतिक परिणाम हुए। प्रथमतः इससे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में एक नइ शक्ति और चेतना का संचार हो गया। द्वितीयतः होमरूल आंदोलन ने शीघ्र ही ब्रिटिश सरकार को एक नवीन नीति के निर्धारण के लिए बाध्य किया जिसे मांटेग्यू घोषणा (या अगस्त घोषणा) के द्वारा स्पष्ट किया गया।

Ques 24: शून्य के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?

  • चरक
  • चाणक्य
  • आर्यभट्ट
  • वराहमिहिर

आर्यभट्ट एक महान खगोलशास्त्री एवं गणितज्ञ थे। उन्होंने बीजगणित तथा शून्य के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था। भारत के प्रथम उपग्रह का नाम उनके नाम पर रखा गया था।

Ques 25: भारत में निर्वाचन सूची तैयार करने की जिम्मेदारी किसकी है ?

  • संसद
  • स्थानीय प्रशासन
  • निर्वाचन आयो
  • निर्वाचन अधिकारी

भारत में सभी चुनावों के अधीक्षण, निर्देशन एवं नियंत्रण के लिए संविधान के भाग 15 के अनुच्छेद-324 से 329 के अन्तर्गत चुनाव आयोग की स्थापना की गयी है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद-324 (2) में निर्वाचन आयोग की संरचना का उल्लेख है। निर्वाचन आयोग के प्रमुख कार्य हैं
(i) चुनाव क्षेत्रों का परिसीमन।
(ii) मतदाता सूचियाँ तैयार करना।
(iii) संसद और राज्य विधानमंडलों के निर्वाचन नामावली तथा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों के लिए निर्वाचन नामावली और उन सभी निर्वाचनों के संचालन, अधीक्षण निर्देशन और नियंत्रण करना।
(iv)विभिन्न राजनीतिक दलों को मान्यता प्राप्त करना।

Ques 26: x-किरणें किस प्रकार की तरंगें हैं ?

  • अनुदैर्ध्य
  • अनुप्रस्थ
  • विद्युत
  • प्रत्यास्थ

विद्युत चुबंकीय विकिरण शून्य (स्पेस) एवं अन्य माध्यमों से स्वयं-प्रसारित तरंग होती है। दृष्टि प्रकाश, एक्स-किरण, गामा-किरण, रेडियों तरंगों आदि सभी विद्युत चुंबकीय तरंगें हैं।

Ques 27: α,β तथा γ की वेधन शक्तियाँ अपने अवरोही क्रम में किस क्रम में होती है ?

  • α,β,γ
  • γ,β,α
  • β,α,γ
  • γ,α,β

रेडियोधर्मी तत्वों द्वारा उत्सर्जित विकिरण में ऐल्फा और बीटा विकिरणों की भेदन क्षमता अत्यल्प होती है। अल्फा किरणों (a) की भेदन क्षमता न्यूनतम, बीटा किरणों (β) की माध्यम और गामा किरणों इतनी अधिक होती है कि ये 30 सेमी मोटी लोहे की चादर को भेद कर निकल जाती है।

Ques 28: डैल्टोनिज्म (प्रोटेनोपिया) एक प्रकार की वर्णांधता है, उसमें रोगी कौन-सा रंग नहीं देख पाता ?

  • हरा रंग
  • लाल रंग
  • नीला रंग
  • ये सभी

दुरंगा रंग दृष्टि (कपबीतवउंजपब बवसवनत अपेपवद) वाले लोगों में रंग की पहचान करने वाले पहचान करने वाले सिर्फ दो ही कोन ;बवदमद्ध होते हैंः उनमें किसी एक रंग को पहचानने की क्षमता नहीं होती है। प्रोटेनोपिया से ग्रस्त लोग लाल रंग को नहीं देख पाते है। ड्यूटी रेनोपिया और ट्राइटेनोपिया से ग्रस्त लोग क्रमशः हरा और नीला रंग नहीं देख सकते हैं।

Ques 29: ट्राइटियम किसका समस्थानिक है ?

  • ऑक्सीजन
  • हाइड्रोजन
  • फाॅस्फोरस
  • नाइट्रोजन

ट्रिटियम हाइड्रोजन का एक रेडियोधर्मी आइसोटोप है। इस आइसोटोप का नाम ग्रीक शब्द ‘‘ट्राइटोस’’ पर रखा गया है जिसका अर्थ ‘तीसरा’ होता है।

Ques 30: साबुनीकरण प्रक्रिया में प्राप्त ऐल्कोहाॅल कौन-सा होता है ?

  • इथाइल एल्कोहाॅल
  • मिथाइल ऐल्कोहाॅल
  • काष्ठ स्पिरिट
  • ग्लिसरॉल

साबुनीकरण की क्रिया में वनस्पति तेल या वसा एवं कास्टिक सोडा या कास्टिक पोटाश के जलीय घोस को गर्म करके रासायनिक प्रतिक्रिया के द्वारा साबुन का निर्माण होता है। एस्टर साबुनीकरण विधि में तेल, वसा और मिथाइल ऐल्कोहाॅल की एक एस्टर विनिमय प्रतिक्रिया होती है जिसके द्वारा फैटी ऐसिड के मैथाइल एस्टर प्राप्त किए जाते हैं। विशिष्ट उपकरण की सहायता से मिथाइल एल्कोहाॅल होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *