May 3, 2024
direction reaosning questions in hindi

Direction Reasoning Questions in Hindi MCQ (दिशा रीजनिंग)

Direction Reasoning Questions in Hindi MCQ (दिशा रीजनिंग), Find the right direction questions. इस प्रकार के प्रश्न में आपको सही दिशा चुननी होती है। आप यदि रीजनिंग के प्रश्न को हल करना चाहते हैं तो अलग अलग प्रकार के रीजनिंग के प्रश्न आपको इस वेबसाइट पर मिल जायेंगे। परन्तु इस पोस्ट में केवल दिशा रीजनिंग के प्रश्न ही उपलब्ध हैं।

Direction Reasoning Questions in Hindi MCQ (दिशा रीजनिंग),


Ques 1: 5 किमी चलने के बाद मैं दायीं और मुड़ा और 3 किमी गया, इसके बाद बायीं और मुड़ा और 8 किमी चला | अन्त में मैं दक्षिण दिशा की और जा रहा था | मैंने किस दिशा में यात्रा प्रारम्भ की थी ?

  • पूर्व
  • पश्चिम
  • उत्तर
  • दक्षिण


आरेख से स्पष्ट है कि मैने यात्रा दक्षिण दिशा में प्रारम्भ की थी |

Ques 2: मयंक 25 मी  दक्षिण की ओर चलता है फिर दाहिनी ओर घूमकर 20 मी चलता है | फिर बायीं ओर घूमकर 30 मी चलता है | पुनः अपनी बायीं ओर घूमकर 20 मी चलता है | वह अपने प्रारम्भिक बिंदु से कितनी दूर है ?

  • 55 मी
  • 50 मी
  • 45 मी
  • 40 मी


BE = CD = 30 मी
अतः प्रारम्भिक बिंदु से दूरी (AE) = AB + BE
= 25 + 30
= 55 मी

Ques 3: रमेश सीधे पूर्व की ओर जा रहा है | उसके बाद वह दाएँ मुड़ता है और फिर दाएँ मुड़ता है, फिर बाएँ मुड़ता है | यह बताइये कि अब रमेश किस दिशा में जा रहा है ?

  • उत्तर
  • दक्षिण
  • पूर्व
  • पश्चिम


आरेख से स्पष्ट है कि रमेश दक्षिण दिशा में जा रहा है |

Ques 4: अमित अपने घर से चलना शुरू करता है | पश्चिम दिशा में 4 किमी चलता है, दाएँ घूम जाता है और 4 किमी चलता है, फिर दाएँ घूम जाता है और चलता है | आप बतायें की अब वह किस दिशा में जा रहा है ?

  • उत्तर
  • दक्षिण
  • पूर्व
  • पश्चिम


आरेख से स्पष्ट है कि अमित पूर्व की तरफ जा रहा है |

Math Reasoning Questions in Hindi

Ques 5: यदि दक्षिण-पश्चिम उत्तर हो जाए, ‘उत्तर-पूर्व’ पश्चिम हो जाये तथा अन्य दिशाएँ भी इसी प्रकार बदल दी जाएँ, तो पश्चिम क्या हो जाएगा ?

  • उत्तर
  • दक्षिण
  • पूर्व
  • पश्चिम


आरेख से स्पष्ट है कि यदि दक्षिण-पश्चिम उत्तर हो जाता है, तो उत्तर-पूर्व दक्षिण हो जायेगा |

Ques 6: यदि ‘दक्षिण-पूर्व’ उत्तर हो जाये, ‘उत्तर-पूर्व’ पश्चिम हो जाये तथा अन्य दिशाएँ भी इसी प्रकार बदल दी जाएँ, तो पश्चिम क्या हो जायेगा ?

  • उत्तर-पूर्व
  • उत्तर-पश्चिम
  • दक्षिण-पूर्व
  • दक्षिण-पश्चिम


आरेख से स्पष्ट है कि पश्चिम दक्षिण-पूर्व हो जायेगा |

Ques 7: पीयूष पश्चिम दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है | वह दक्षिणावर्त दिशा में 450 घूमता है और फिर 1800 दक्षिणावर्त दिशा में घूमता है, और फिर वह 2700 वामावर्त दिशा में घूमता है | अब वह किस दिशा की और मुँह करके खड़ा है ?

  • उत्तर-पूर्व
  • उत्तर-पश्चिम
  • दक्षिण-पूर्व
  • दक्षिण-पश्चिम


आरेख से स्पष्ट है कि पीयूष दक्षिण-पश्चिम की और मुँह करके खड़ा है |

Direction Reasoning Questions in Hindi

Ques 8: यदि गोपाल उत्तर की और अभिमुख होकर सिर के बल खड़ा होता है, तो उसका बायाँ हाथ किस दिशा की और होगा ?

  • उत्तर
  • दक्षिण
  • पूर्व
  • पश्चिम


आरेख से स्पष्ट हैं कि गोपाल बायाँ हाथ पूर्व की और होगा |

Math Reasoning Questions in Hindi

Ques 9: नितिका उत्तर-पश्चिम की मुँह करके खड़ी है | वह पहले 1350 वामावर्त दिशा में तथा बाद में दक्षिणावर्त दिशा में 1800 घूमता है, तो उसका मुख किस दिशा में होगा ?

  • उत्तर
  • पश्चिम
  • पूर्व
  • दक्षिण


आरेख से स्पष्ट है कि नितिका का मुह उत्तर दिशा में है |

Ques 10: A, B और C एक बिंदु से भिन्न-भिन्न दिशाओं में जाते हैं और समान दूरी तय करते है | कुछ समय बाद A और C की दिशाओं द्वारा बनाये गये अनुप्रस्थ पथ पर B का पथ समकोण बनाता है | यदि B दक्षिण-पश्चिम में C हो, तो A के डिस दिशा में B होगा ?

  • उत्तर-पूर्व
  • उत्तर-पश्चिम< id=”c_ans”/li>
  • दक्षिण-पूर्व
  • दक्षिण-पश्चिम


आरेख से स्पष्ट है कि A के उत्तर-पश्चिम दिशा में B होगा |

Ques 11: कृष्ण, गोपाल के दक्षिण-पश्चिम की और है; मोहन कृष्ण के पूर्व और गोपाल के दक्षिण-पूर्व की और है तथा गिरधर, मोहन के उत्तर की और कृष्ण और गोपाल के साथ समरेखा पर है | गोपाल के किस दिशा में गिरधर है ?

  • उत्तर-पूर्व
  • उत्तर-पश्चिम
  • दक्षिण
  • दक्षिण-पश्चिम


आरेख से स्पष्ट है किगोपाल की उत्तर-पूर्व दिशा में गिरधर है |

Ques 12: यविजय, विनय, कृष्ण तथा बल्लभ ताश खेल रहे है | विजय तथा विनय आपस में जोड़ीदार है | बल्लभ का मुख उत्तर की और यदि विजय का मुख पश्चिम की और हो, तो बताइये की किसका मुख दक्षिण की और है ?

  • विनय
  • कृष्ण
  • बल्लभ
  • इनमें से कोई नहीं


आरेख से स्पष्ट है कि कृष्ण का मुख दक्षिण की और है |

Ques 13: राजेश दक्षिण की और 16 मी चलता है, फिर बाएँ मुड़कर 5 मी चलता है फिर उत्तर की और मुड़कर 7 मी चलता है और इसके बाद अपनी दायी और मुड़कर 12 मी चलता है और फिर अंत में बाद अपनी दायीं और मुड़कर 9 मी चलता है बताये कि वह अपने प्रारम्भिक स्थान से अभी कितना दूर है ?

  • 15 मी
  • 16 मी
  • 17 मी
  • 20 मी


राजेश के चलने का क्रम निम्न प्रकार है
अभीष्ट दूरी = AF = GE या BC + DE
= 5 + 12
= 17 मी

Direction Reasoning Questions in Hindi

Ques 14: प्रीति जिसका मुख दक्षिण की और है, अपने बायीं और मुड़कर 15 मीटर चलती है | इसके बाद वह पुनः अपनी बायीं और मुड़कर चलती है | इसके बाद पश्चिम की और मुख करके 15 मी चलती है | आप बताएँ कि वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है ?

  • 7 मी
  • 17 मी
  • 27 मी
  • 37 मी


प्रीति के चलने का क्रम निम्न प्रकार है
अभीष्ट दूरी = AD = BC = 7 मी

Ques 15: राजेश 1 किमी पूर्व जाता है, फिर वह 5 किमी दक्षिण जाता है, फिर वह पूर्व की और 2 किमी चलकर अंत में 9 किमी उत्तर की और जाता है | अब वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर है ?

  • 4 किमी
  • 5 किमी
  • 6 किमी
  • 7 किमी


राजेश के चलने का क्रम निम्न प्रकार है
AB = 1 किमी
BC = 5 किमी = DF
CD = 2 किमी = BF
DE = 9 किमी
EF = DE-DF = 9-5 = 4 किमी
AF = AB + BF = 1 + 2 = 3 किमी
AE = AF2+EF2= 32+42
= 9 + 16=25 = 5 किमी

Ques 16: राघव के घर पहुँचने के लिए धीरेन्द्र 100 मी दक्षिण की ओर और फिर 100 मी पूर्व की और जाता है | वहाँ से दोनों बाजार जाते हैं, जो राघव के घर से उत्तर-पूर्व में 1002 मी है | यदि बाजार धीरेन्द्र के घर से पूर्व में है, तो वह उसके घर से कितनी दूर है ?

  • 100 मी
  • 200 मी
  • 300 मी
  • 400 मी


AB = 100 मी = EC
BC = 100 मी = AE
CD = 1002 मी
ED = CD2-EC2
= (1002)2-100)2
= 2000 – 10000
= 10000=10 मी
AD = AE + ED = 100 + 100 = 200 मी

Direction Reasoning Questions in Hindi

Ques 17: मनीष उत्तर की ओर मुख करके 30 मी चलता है | इसके बाद वह बाएँ और मुड़ जाता है और 20 मी चलता है | इसके बाद फिर वह बाएँ और मुड़कर 30 मी चलता है | आप बताएँ कि वज अपने प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में और कितनी ददूरी पर है ?

  • 20 मी उत्तर
  • 20 मी दक्षिण
  • 20 मी पूर्व
  • 20 मी पश्चिम


मनीष के चलने का क्रम निम्नवत है
AB = 30 मी
BC = 20 मी = AD
CD = 30 मी
आरेख से स्पष्ट है कि मनीष प्रारम्भिक स्थान से पश्चिम दिशा में 20 मी की दूरी पर है |

Ques 18: यदि मेरा मुख उत्तर की दिशा में है | मैं निम्नलिखित क्रम में घूमता हूँ | कौन-सा क्रम में घूमने से मेरा मूख पश्चिम दिशा तरफ हो जायेगा ?

  • दाएँ, दाएँ, बाएँ, बाएँ, बाएँ, दाएँ, बाएँ,बाएँ,  दाएँ
  • बाएँ, दाएँ, दाएँ, बाएँ, दाएँ, दाएँ, बाएँ, बाएँ, दाएँ
  • दाएँ, बाएँ,दाएँ, दाएँ,बाएँ, बाएँ, दाएँ, दाएँ, बाएँ
  • बाएँ, बाएँ, बाएँ, दाएँ, दाएँ, बाएँ, बाएँ, दाएँ, बाएँ

विकल्प (a) से,

  1. Math Reasoning Questions (गणित) MCQ
  2. Classification reasoning (वर्गीकरण) MCQ
  3. Alphabet Test Reasoning (वर्णमाला परीक्षण) – MCQ
  4. Analogy Reasoning सादृश्यता परीक्षण MCQ
  5. Coding Decoding Questions कोडिंग डिकोडिंग (कूट भाषा)
  6. Order and Ranking (व्यवस्थित क्रम रीजनिंग) – MCQ

Whatsapp पर यहाँ Join करें – Join – 4eno.in

Telegram पर यहाँ फॉलो करें – Join 4eno.in

आपको What’sApp और Telegram पर Important updates और question, answer मिलेंगे।

GK, GS, Maths, Reasoning Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - Join now

Direction Reasoning Questions in Hindi, direction and distance reasoning questions in hindi pdf, direction reasoning questions and answers, direction reasoning question in hindi pdf download, direction and distance reasoning questions, distance and direction reasoning questions, direction and distance in hindi,  direction reasoning tricks in hindi

5 thoughts on “Direction Reasoning Questions in Hindi MCQ (दिशा रीजनिंग)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *