April 19, 2024
up police conetable online test 1

UP Police Constable Previous Year Paper Free Solution 1 – उत्तर प्रदेश पुलिस Paper Online test


Ques 22: बांग्लादेश के क्रिकेट मैदान पर किस खिलाड़ी की मृत्यु हुई थी ?

  • सुभाष गुप्ता
  • लाला अमरनाथ
  • एम.एल. जैसा
  • रमन लाम्बा

रमन लाम्बा एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे, जिन्होंने मुख्यतः एक बल्लेबाज के रूप में चार टेस्ट और 32 वनडे खेले। उनकी मृत्यु तब हुई ज बवे बंगबंधु स्टेडियम में ढ़ाका क्लब क्रिकेट मैच में शाॅर्ट लेग पर बिना हेलमेट के क्षेत्ररक्षण कर रहे थे।

Ques 23: निम्नलिखित में गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोत कौन-से हैं ?
1. पवन ऊर्जा 2. कोयला 3. पेटोलियम 4. ज्वार शक्ति

  • A व C
  • A व D
  • C व D
  • B व D

बहती वायु से उत्पन्न की गई ऊर्जा को पवन ऊर्जा कहते हैं। वायु एक नवीकरणीय ऊर्जा बनाने के लिए हवादार जगहों पर पवन चक्कियों को लगाया जाता है, जिनके द्वारा वायु की गतिज ऊर्जा को जनित्र की मदद से विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है।
समुद्र में आने वाले ज्वार-भाटा की ऊर्जा को उपयुक्त टरबाइन लगाकर विद्युत शक्ति में बदल दिया जाता है। इसमें दो अवस्थाओं में विद्युत शक्ति पैदा होता है। जब पानी ऊपर चढ़ता है तब भी और जब पानी उतरने लगता है तब भी। इसे ही ज्वारीय शक्ति कहते हैं। यह एक अक्षय ऊर्जा का स्रोत हैं।

Ques 24: भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?

  • डाॅ. भीमराव अम्बेडकर
  • डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद
  • श्री कृष्णस्वामी अयर
  • श्री के.एम. मुंशी

11 दिसम्बर, 1946 को डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष निर्वाचित हुए। संविधान सभा की कार्यवाही 13 दिसम्बर, 1946 को जवाहरलाल नेहरू द्वारा पेश किये गये, उद्देश्य प्रस्ताव के साथ प्रारम्भ हुई।

Ques 25: भारत में सम्पत्ति का अधिकार अब रह गया है

  • संवैधानिक अधिकार
  • मौलिक अधिकार
  • कानूनी अधिकार
  • प्राकृतिक अधिकार

भारत में सम्पत्ति का अधिकार अब कानूनी अधिकार रह गया है।

Ques 26: जिम कार्बेट नेशनल पार्क कहाॅ हैं ?

  • रामनगर (नैनीताल)
  • दुधवा (लखीमपुर)
  • बाॅदीपुर (राजस्थान)
  • काजीरंगा (असीम)

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर (नैनीताल) में स्थित है। यह भारत का एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है। यह गौरवशाली वर्ग किलोमीटर में बसा हुआ है।

Ques 27: सुन्दरबन है

  • गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा में
  • दक्खन के पठार पर
  • गोदावरी डेल्टा में
  • महानदी डेल्टा में

सुन्दरवन गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा में स्थित है।

Ques 28: ध्वनि मापक इकाई को कहते हैं

  • कैलोरी
  • फारेनहाइट
  • न्यूटन
  • डेसिबल

ध्वनि मापक इकाई को डेसिबल कहते हैं।

Ques 29: ’हरितगृह प्रभाव‘ किस गैस के अधिक मात्रा में होने से बढ़ता है ?

  • कार्बन डाई-ऑक्साइड
  • नाइट्रोजन
  • ऑक्सीजन
  • आर्गन

‘हरितगृह प्रभाव’ कार्बन डाइ-आॅक्साइड के अधिक मात्रा में होने से बढ़ता है।

Ques 30: ताजमहल बदरंग क्यों हो रहा है ?

  • नाभिकीय विस्फोटों के कारण
  • गन्दे खुले नालों के कारण
  • ज्वालामुखी के उद्गारों से निकली गैस के कारण
  • अम्लीय वर्षा के कारण

ताजमहल अम्लीय वर्षा के कारण बदरंग हो रहा है।

19 thoughts on “UP Police Constable Previous Year Paper Free Solution 1 – उत्तर प्रदेश पुलिस Paper Online test

    1. Hello Pratibha, Aap sath hi sath or test ki practice bhi kar sakte hain. isme bahut saare test diye gye hain.

  1. Bhut accha lgaa y questions krne m intresting or knowledgeable hain thank you soo much for these intresting questions….

  2. शानदार सवाल थे जो यूपीएससी में पूछे जा सकते थे 👍

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *