March 28, 2024

Constable Exam Question Paper Practice Set 5 – कांस्टेबल प्रैक्टिस टेस्ट पेपर सेट


निर्देश (11-13) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गयी श्रेणी में लुप्त संख्या/अक्षर/आकृति ज्ञात कीजिए

Ques 11: NOA, PQB, RSC, ?

  • TUD
  • DTU
  • ENO
  • FNQ

पंडित शिवकुमार शर्मा एक भारतीय संतूर वादक हैं। संतूर जम्मू-कश्मीर का लोक वाहा्र-यंत्र है। उन्हें 1986 में संगीत नाटक अकेडमी अवार्ड, 1991 में पदम श्री और 2001 में पदम विभूषण से सम्मानित किया गया था।

Ques 12: 15, 31, 64, 131, ?

  • 266
  • 256
  • 192
  • 524

प्रत्येक अगली आकृति में क्राॅस का चिह तथा वृत्त दक्षिणावर्त दिशा में एक-एक चरण आगे बढ़ रहे हैं।

Ques 13 : प्रश्न आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ

  • A
  • B
  • C
  • D

Ques 14: निम्नलिखित उत्तर आकृतियों में से यह ज्ञात कीजिए कि नीचे दिखाए अनुसार कागज को मोड़ने, पंच करने तथा खोलने के बाद वह किस आकृति जैसी दिखाई देगी
प्रश्न आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ

  • A
  • B
  • C
  • D

Ques 15: नीचे A से Z तक अक्षर दिए गए हैं। प्रत्येक बड़े अक्षर के नीचे एक छोटा अक्षर दिया है जिसको बड़े अक्षर के रूप में प्रयोग करना है
नीचे 5 बड़े अक्षरों का एक समू दिया गया है और उसका कूट रूप पंक्ति (1), (2), (3) तथा (4) में से किसी एक में दिया गया है। प्रश्न के अक्षर समूहों को पढ़िए और उनके सही कूट-रूप का पंक्ति (1), (2), (3) तथा (4) से चयन कीजिए
BNOUV

  • swcgr, nfzqx, rwcs, vfmqx, qcgsw, fmvxw
  • srwcg, pqblt, kwyna, ldjeh, xuozv, nkeoh
  • yrwnm, pmxad, tlqpb, ynkam, dhuef, uvyxz
  • scgwr, gmyad, yrwcg, gmnpt, awkyn, btpql

GK, GS, Maths, Reasoning Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - Join now

निर्देश (16-18) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म चुनिए।

Ques 16:

  • टमाटर
  • आलू
  • गाजर
  • प्याज

टमाटर के अलावा सभी जमीन के नीचे उपजते हैं।

Ques 17:

  • MPSL
  • JMPS
  • DGJM
  • UXAD

Ques 18:

  • 40-5
  • 60-12
  • 32-4
  • 88-11

भिन्न विकल्प 60-12 है क्योंकि 12⨯ 5 = 60
जबकि 5×8 = 40 ; 4×8 = 32
11×8 = 88

Ques 19: नीचे एक शहर का नाम तिथि के साथ दिया गया है। जिसको चार विकल्पों (1), (2), (3) तथा (4) के रूप में उसके नीचे लिखा है। दिए गए विकल्पों में कोई-न-कोई अशुद्धि है जबकि एक विकल्प नीचे दिए गए का सही प्रतिरूप है
Chandigarh
28th September 2001

  • Chandigarh
    28th September 2001
  • Chandigrh
    28th September 2001
  • Chandigarh
    28th September 2001
  • Chandigarh
    28 September 2001

विकल्प (1) में ‘th’ सामान्य अक्षर में लिखा गया है।
विकल्प (2) में Chandigrh शब्द में ‘g’ के बाद ‘a’ नहीं है
विकल्प (4) में 28 के बाद ‘th’ नहीं है।

Ques 20 : नीचे आकृतियों का अनुक्रम दिया गया है जिनका वर्गो में समूहन किया जा सकता है। उस ग्रुप को चुनिए जिसमें आकृतियों को वर्गीकृत किया जा सकता है।

  • 1,4,7;2,5,9;3,8,6
  • 2,6,9;1,4,7;5,8,3
  • 1,4,7;2,3,6;5,8,9
  • 3,5,1;4,7,8;6,2,9

जिस प्रकार,
उसी प्रकार

6 thoughts on “Constable Exam Question Paper Practice Set 5 – कांस्टेबल प्रैक्टिस टेस्ट पेपर सेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *