March 29, 2024

Biology Questions in Hindi (जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न) Free Test


51. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता हैं ?

  • ए) डाइऑप्टर
  • बी) ऐंग्स्ट्रॉम
  • सी) ल्यूमेन
  • डी) लक्स

    ऐंग्स्ट्रॉम

52. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं ?

  • ए) प्रकाश स्रोत
  • बी) किरण पुंज
  • सी) प्रदीप्त
  • डी) प्रकीर्णन

    किरण पुंज

53. किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलंबन को कहा जाता है ?

  • ए) कोलाइड
  • बी) पुंज
  • सी) प्रकाश
  • डी) इनमें से कोई नहीं

    कोलाइड

54. मानव शरीर की प्रतिरोध कितना होता है ?

  • ए) 50-100
  • बी) 100-150
  • सी) 150-200
  • डी) 200-300

    50-100

55. किसी बल्ब से 220 V पर 2A को धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा ?

  • ए) 55
  • बी) 110
  • सी) 220
  • डी) 440

    110

56. r ओम प्रतिरोध वाले द प्रतिरोधों को समान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध होगा ?

  • ए) r/n
  • बी) n/r
  • सी) nr
  • डी) इनमें से कोई नहीं

    nr

57. ओम के नियम निहित है ?

  • ए) VR = I में
  • बी) V = IR में
  • सी) IV = R में
  • डी) R = V में

    V = IR में

58. विद्युत-धारा की प्रबलता का S.I. मात्रक है ?

  • ए) एम्पियर
  • बी) वोल्ट
  • सी) ओम
  • डी) जूल

    एम्पियर

59. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?

  • ए) जनित्र
  • बी) गैल्वेनोमीटर
  • सी) ऐमीटर
  • डी) मोटर

    जनित्र

60. विर्गत किरण एवं अभिलंब के बीच के कोण को कहते हैं ?

  • ए) आपतन कोण
  • बी) परावर्तन कोण
  • सी) निर्गत कोण
  • डी) इनमें से कोई नहीं

    निर्गत कोण

61. धारा मापने के यंत्र को कहते हैं ?

  • ए) अमीटर
  • बी) वोल्टमीटर
  • सी) कूलाॅम
  • डी) एम्पियर

    अमीटर

62. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती हैं ?

  • ए) दिष्ट धारा
  • बी) प्रत्यावर्ती धारा
  • सी) दोनों धाराएं
  • डी) इनमें से कोई नहीं

    दोनों धाराएं

63. आवेश का मात्रक है ?

  • ए) कूलाॅम
  • बी) वाट
  • सी) एम्पियर
  • डी) वोल्ट

    कूलाॅम

64. नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है ?

  • ए) नाभिकीय ऊर्जा
  • बी) सौर-ऊर्जा
  • सी) कोयले से प्राप्त ऊर्जा
  • डी) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा

    सौर-ऊर्जा

65. एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है ?

  • ए) 6
  • बी) 4
  • सी) 5
  • डी) 3

    5

66. विद्युत बल्ब के फिलामेंट में किस तत्व का उपयोग होता है ?

  • ए) टंगस्टन
  • बी) तांबा
  • सी) नाइक्रोम
  • डी) जस्ता

    टंगस्टन

67. अभिनेत्र लेंस फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है ?

  • ए) पुतली द्वारा
  • बी) दृष्टि पटल द्वारा
  • सी) पक्ष्माभी मांसपेशियों द्वारा
  • डी) परितारिका द्वारा

    पक्ष्माभी मांसपेशियों द्वारा

68. अवक्षेपण अभिक्रिया में किस प्रकार का लवण प्राप्त होता है ?

  • ए) विलेय
  • बी) अविलेय
  • सी) दोनों
  • डी) इनमें से कोई नहीं

    अविलेय

69. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है ?

  • ए) सोडियम कार्बोनेट
  • बी) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
  • सी) कैल्शियम कार्बोनेट
  • डी) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

    सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

70. अयस्क से धातु का निष्कर्षण तथा उसका परिष्करण कर उपयोगी बनने के प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

  • ए) धात्विकी
  • बी) धातुक्रम
  • सी) धातुषाला
  • डी) इनमें से कोई नहीं

    धातुक्रम

71. शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?

  • ए) ऊष्माशोषी
  • बी) ऊष्माक्षेपी
  • सी) उभयगामी
  • डी) प्रतिस्थापन

    ऊष्माक्षेपी

72. निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?

  • ए) O2
  • बी) NO2
  • सी) NO2 और N2
  • डी) NO2 और O2

    NO2 और O2

73. निम्न में से कौन सा सही है ?

  • ए) Na2CO3.5H2O
  • बी) Na2CO3.10H2O
  • सी) Na2CO3.7H2O
  • डी) Na2CO3.2H2O

    Na2CO3.10H2O

74. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक हैं ?

  • ए) चूना पत्थर
  • बी) खड़िया
  • सी) संगमरमर
  • डी) प्लास्टर ऑफ पेरिस

    प्लास्टर ऑफ पेरिस

GK, GS, Maths, Reasoning Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें - Join now

75. निम्नलिखित में से चभ् का कौन-सा मान क्षारक विलयन का माप देता हैं ?

  • ए) 2
  • बी) 7
  • सी) 6
  • डी) 13

    13