Ques 41: नॉन-न्यूमेरिक डाटा का एक उदाहरण निम्नलिखित में से क्या है ?
- बैंक बैलेंस
- परीक्षा के अंक
- वास्तविक संख्याएँ
- कर्मचारी का पता
कर्मचारी का पता
Ques 42: टेवसा स्टाइल, एलाइनमेंट और साइज को चेंज करने के बटन निम्नलिखित में से कौन-सा डिस्प्ले करता हैं ?
- स्टैण्डर्ड टूलबार
- स्टेटस बार
- ड्राइंग टूलबार
- फॉर्मेटिंग टूलबार
फॉर्मेटिंग टूलबार
Ques 43: डाटा को लॉजिकल सिक्वेन्स में ऑरेंज करने को …………… कहा जात है।
- क्लासीफाइंग
- सर्चिंग
- सॉर्टिंग
- रिपरोड्यूसिंग
सॉर्टिंग
Ques 44: निम्नलिखित में किस उपकरण का सिस्टम एनालिसिस लिए सामान्यतः उपयोग नहीं किया जाता है
- प्रोग्राम फ्लोचार्ट
- ग्रिड चार्ट
- सिस्टम फ्लोचार्ट
- क्वेश्चन चेक लिस्ट
क्वेश्चन चेक लिस्ट
Ques 45: कई प्रकार के एप्लीकेशन की प्रमुख विशेषताओं को कम्बाइन करने वाले सिंगम एप्लीकेशन को ………… कहते हैं।
- इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर
- स्यूट
- कॉम्बो पैकेज
- हाई-एन्ड
इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर
Ques 46: डाॅक्यूमेंट अपीरन्स को चेंज करने से सम्बद्ध वर्ड प्रोसेसिंग टास्क को …….. कहते हैं।
- राइटिंग
- फाॅर्मेटिंग
- एडिटिंग
- स्टोरिंग
फाॅर्मेटिंग
Ques 47: कम्प्यूटर में हार्ड डिस्क होना चाहिए इसका श्रेष्ठ कारण क्या है ?
- तब वह अन्य कम्प्यूटरों की तरह समान प्रोग्राम यूज कर सकता है
- इसके न होने पर वह काम नहीं कर सकता है
- जब यह स्विच ऑफ हो तब इनफार्मेशन स्टोर कर सकता है
- काम करते समय यह इनफार्मेशन स्टोर कर सकता है
जब यह स्विच ऑफ हो तब इनफार्मेशन स्टोर कर सकता है
Ques 48: http का इन्टरनेट एड्रेस में सही विस्तार है
- हाइब्रिड टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
- हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
- हायर ट्रांसफर टेवस्ट प्रोटोकॉल
- हायर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
Ques 49: …….. बैकअप में कम्प्यूटर के प्रत्येक प्रोग्राम, डाटा और सिस्टम फाइल की एक कॉपी होती है।
- रेस्टोरेशन
- बुटस्टेप
- डिफरेंशियल
- फुल हाउस
फुल हाउस
Ques 50: डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कम्प्यूटर पाया जाता है ?
- मेनफ्रेम कम्प्यूटर
- सुपर कम्प्यूटर
- एम्बेडिड कम्प्यूटर
- नोटबुक कम्प्यूटर
एम्बेडिड कम्प्यूटर
?
अग्निवीर
Yes