April 20, 2024
army clerk mock test in hindi

Agniveer Army Clerk Mock Test in Hindi – फ्री मॉक टेस्ट


Ques 31: निम्नलिखित में से कौन-सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है ?

  • देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार
  • लैगिक समानता का अधिकार
  • सूचना का अधिकार
  • शोषण के विरुद्ध अधिकार

सूचना का अधिकार

Ques 32: निम्नलिखित में से कौन-सा रोग संक्रमण के कारण होता है ?

  • मधुमेह
  • डिप्थीरिया
  • गठिया
  • कैंसर

डिप्थीरिया

Ques 33: कौन-सा विटामिन आँखों के लिए अच्छा है ?

  • विटामिन A
  • विटामिन C
  • विटामिन D
  • विटामिन K

विटामिन A

Ques 34: वी.आई. लेनिन का सम्बन्ध किससे है ?

  • वर्ष 1917 की रूसी क्रांति से
  • वर्ष 1949 की चीन की क्रान्ति से
  • जर्मन क्रांति से
  • वर्ष 1989 की फ्रांसीसी क्रान्ति से

वर्ष 1917 की रूसी क्रांति से

Ques 35: सैली पियर्सन हैं

  • अमेरिका की एक उद्योगपति, जिन्हे फोर्ब्स ने अपने कवर पृष्ठ पर जगह दी है
  • रूस की एक अंतरिक्ष यात्री, जिन्हें हाल ही में चन्द्रमा से सम्बन्धित एक अभियान पर भेजा गया है
  • ऑस्ट्रेलिया की पहली एथलीट, जिन्हे एथलीट ऑफ द इयर 2011 पुरस्कार से सम्मानित किया है
  • न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर, जिन्हें आई.सी.सी. ने ‘क्रिकेटर आॅफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया है

ऑस्ट्रेलिया की पहली एथलीट, जिन्हे एथलीट ऑफ द इयर 2011 पुरस्कार से सम्मानित किया है

Ques 36: वेबसाइट किसका कनेक्शन है ?

  • ग्राफिक्स
  • प्रोग्राम्स
  • एल्गोरिथ्म
  • वेब पेजेस

वेब पेजेस

Ques 37: प्रतिरक्षी होता है

  • एक अणु जो एक विशेष प्रतिजन को ही निष्क्रिय बनाता है
  • श्वेत रूधिराणु जो जीवाणु का भक्षण करते है
  • स्तनी के लाल रुधिराणु का स्राव
  • न्यूक्लियस का घटक

एक अणु जो एक विशेष प्रतिजन को ही निष्क्रिय बनाता है

Ques 38: निम्नलिखित में से वह पहला क्रिकेट खिलाड़ी कौन है जिसने टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए हैं ?

  • रिचर्ड हैडली
  • कोर्टनी वाल्श
  • कोर्टनी वाल्श
  • शेन वॉर्न

कोर्टनी वाल्श

Ques 39: कौन-सा वैज्ञानिक खाद्य अनाज क्रांति से सम्बन्धित है जिसने शान्ति के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया ?

  • डाॅ. एम एस स्वामीनाथन
  • डाॅ. एन ई बोरलॉग
  • डाॅ. सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर
  • विली ब्रांट

डाॅ. एन ई बोरलॉग

Ques 40: अमृता शेरगिल किस रूप में प्रसिद्ध हुई ?

  • मूर्तिकार
  • चित्रकार
  • संगीतकार
  • नृत्यांगना

चित्रकार

7 thoughts on “Agniveer Army Clerk Mock Test in Hindi – फ्री मॉक टेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *